नई दिल्ली। हमारे देश में हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश (Ganesh Chaturthi 2024) को प्रथम पूज्य के रूप में माना गया है। इसके साथ ही सभी चतुर्थी तिथि, भगवान गणेश को समर्पित हैं। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रुप […]
नई दिल्ली। हमारे देश में हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश (Ganesh Chaturthi 2024) को प्रथम पूज्य के रूप में माना गया है। इसके साथ ही सभी चतुर्थी तिथि, भगवान गणेश को समर्पित हैं। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रुप में जाना जाता है। ऐसे में जो व्यक्ति प्रत्येक गणेश चतुर्थी के दिन व्रत करता है और गणपति जी की पूरी तन्मयता से पूजा-आराधना करता है तो उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आइए जानते हैं कि साल 2024 की पौष मास के शुक्ल पक्ष की पहली चतुर्थी कब है।
इस साल की पहली गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) 14 जनवरी 2024 के दिन पड़ेगी। वहीं पंचांग के अनुसार पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 14 जनवरी 2024 की सुबह 7:59 बजे शुरू होकर 15 जनवरी 2024 की सुबह 7:59 बजे समाप्त होगी। इस दिन भगवान श्री गणेश जी के लिए के लिए व्रत करना और पूजा करना बेहद लाभकारी साबित होगा।
इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। साथ ही गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। मोदक, लड्डुओं का भोग लगाएं। फूल अर्पित करते हुए धूप-दीप करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।)