गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2021 ) महाराष्ट्र का मुख्य पर्व है, महाराष्ट्र में इस त्यौहार की अलग ही धूम देखने को मिलती हैं. लोगों को पूरे साल बाप्पा के आने का इंतज़ार रहता है. गणेश चतुर्थी हरतालिका तीज के दुसरे दिन मनाई जाती है. इस बार गणेशोत्सव का यह त्यौहार 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और यह त्यौहार 19 सितंबर यानि अनंत चतुर्दशी के दिन तक मनाया जाएगा.
इस साल गणेशोत्सव 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह त्यौहार हरतालिका तीज के दुसरे दिन मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.03 AM से दोपहर 01.33 PM तक रहेगा, चतुर्थी तिथि की शुरुआत 10 सितंबर को 12.18 AM से हो जाएगी और इसकी समाप्ति रात 09.57 बजे होगी. इस दिन वर्जित चन्द्रदर्शन का समय 09:12 AM से 08:53 PM तक रहेगा. गणेश जी 1,3 ,7,9 दिनों के लिए घर लाया जाता है.
-इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए.
-इसके बाद तांबे या फिर मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा लें.
-फिर एक कलश में जल भरें और उसके मुख को नए वस्त्र से बांध दें.
-गणेश भगवान को सिंदूर, दूर्वा, घी और 21 मोदक चढ़ाएं और उनकी विधि विधान से पूजा करें.
-गणेश जी की आरती उतारें और प्रसाद सभी में बांटे.
-ध्यान रखने वाली बात यह है कि गणेश जी की पूजा में तुलसी पत्तों का इस्तेमाल न करें.
-गणेश पूजन में गणेश जी की एक परिक्रमा करने का विधान है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सिर्फ एक बार…
पीएम ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अभावों और संघर्षों से ऊपर उठ कर…
मनमोहन सिंह ने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. गुरशरण इतिहास की…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…