Ganesh Chaturthi 2019 Three Day Visarjan: पूरे देशभर में 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी का पर्व 11 दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्थी के दिन यानी कि 12 सितंबर को गणपति के विसर्जन के साथ समाप्त हो जाएगा.
नई दिल्ली. Ganesh Chaturthi Three Day Visarjan: भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार गणेश चतुर्थी को भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होने वाला गणेश महोत्सव अनंत चतुर्थी तक चलता है. इस साल ये तिथि 2 सितंबर को पड़ रही है. इस दौरान पूरे देश में गणपति की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है और अंतिम दिन गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.
हम जब भी किसी काम की शुरुआत करते हैं, तो सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करते हैं. गणेश जी का हिन्दू समुदाय में बड़ा महत्व है. गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है क्योंकि गणेश जी को प्रथम देवता माना गया है. गणेश चतुर्थी को महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भक्त अपने घरों में करीब 10 दिनों तक अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान करते हैं, तो कहीं कहीं गजानन को 3, 5, 7 और 11 दिन के लिए घर में रखा जाता है.
गणेश चतुर्थी के दिन भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को अपने घरों में विराजमान करते हैं और कुछ दिन बाद विसर्जन किया जाता है. हालांकि कुछ लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा को थोड़े दिनों के लिए ही रखते हैं और फिर भगवान गणेश का विसर्जन करते हैं. ऐसे में अगर आप तीन दिन भगवान गणेश को अपने घर में रखते हैं तो आप इसकी पूजा कब करें. इसके लिए शुभ मुहूर्त नीचे दिया गया है.
तीन दिन पर गणेश पूजा विसर्जन मुहूर्रत
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश के 12 स्वरूपों को भक्त पूजते हैं. ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की पूजा करने से भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर देते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसमें स्नान और व्रत करने से 101 गुना फल मिलता है. गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है और इस दिन गणेश जी की मूर्ति को विधि विधान के साथ विसर्जित कर किया. भक्त इस दौरान भगवान गणेश से अगले साल दोबारा आने की प्रार्थना करते हैं.