नई दिल्ली. गणेश चतुर्थी 2019 इस बार 2 सितंबर को पड़ रही हैं. इस त्योहार को लेकर पूरे देश में खूब धूम रहती हैं. बस कुछ समय ही इस त्यौहार बाकि हैं. जिसकी श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस त्यौहार को खास तौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन ही भगवान गणपति की प्रतिमा की घर में स्थापना की जाती है और दस दिन तक उनकी सेवा की जाती है, जिसके बाद गणेश विसर्जन के दिन बप्पा की विदाई होती है. गणेश चतुर्थी के लिए सभी भक्त गणेश जी की मूर्ति व प्रतिमा खरीदेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान की प्रतिमा खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जानिए किन बातों का भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान अवश्य रखना है.
1. बैठे हुए गणेश जी की प्रतिमा- कहा जाता है कि सबसे शुभ प्रतिमा वह होती है जिसमें भगवान गणेश बैठे हुए हो. कहा जाता है कि ऐसी मूर्ति की स्थापना करने से घऱ में धन की कभी कमी नहीं पड़ती और घर में बरकत मानी जाती है.
2. बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड होती है बेहद शुभ. भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें की उस मूर्ति में गणेश जी की सूंड बाईं ओर मूड़ी हुई हो. इस तरह की मूर्ति आपके परिवार व घर के लिए खूब शुभ साबित होगी. ऐसी प्रतिमा को वक्रतुंड माना जाता है.
3. सफेद व लाल रंग की होनी चाहिए भगवान गणेश जी की मूर्ति- बाजारों में आजकल तरह तरह की प्रतिमाएं बिकने लगी हैं, लेकिन लाल व सफेद रंग की गणेश भगवान की मूर्ति सबसे ज्यादा शुभ होती है. घर में ऐसी मूर्ति रखने से सुख शांति बनी रहती हैं और घर में सभी स्वस्थ व खुश रहते हैं.
4. गणेश जी की मूर्ति में मोदक और चूहा जरूर होना चाहिए- कहा जाता है कि भगवान गणेश जी को सबसे ज्यादा मोदक पसंद हैं, इसीलिए इस त्यौहार पर मोदक का प्रसाद बनाया व अर्पित किया जाता है. वहीं गणेश जी की सवारी चूहा है इसीलिए ये दोनों चीजें मूर्ति में जरूर होनी चाहिए.
5. घर के मुख्यद्वार पर लगाएं इस तरह की भगवान गणेश की मूर्ति– वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर दोनों तरफ गणेश की मूर्ति लगानी चाहिए. इससे घर में बुरी व नाकारात्म ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सिर्फ खुशियों का ही वास होता है.
Ganesh chaturthi 2019: इस गणेश चतुर्थी काफी सालों बाद बन रहा है शुभ सयोंग, जानें कब करें पूजा
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…