नई दिल्ली. जब भी आप अपने किसी भी काम की शुरुआत करते हैं तो आप सबसे पहले गणेश का ही आवाहन करते हैं, जिससे आपके सारे काम बिना किसी विघन और बाधा के पूरे हो जाएं. हर कोई गणपति बप्पा के आने का इंतजार करता है, जब भी उनका विसर्जन करने जाते हैं तब उनके कान में ये कहा जाता है कि हे! बप्पा, अगले बरस तू जल्दी आना. तो लिजिए इस बरस भी आ गए गणपति महाराज. भगवान गणेश के इस जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार गणेश चतुर्थी को भाद्रपद मास की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है.
भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होने वाला गणेश महोत्सव अनंत चतुर्थी तक चलता है. वहीं इस साल ये तिथि 2 सितंबर को पड़ रही है. गणशे चतुर्थी के इस पर्व के दौरान देशभर में गणपति की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है और अंतिम दिन गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है, जिसके बाद फिर उनसे जल्दी आने का आग्रह किया जाता है. गणेश चतुर्थी के इन 11 दिनों के दौरान भक्त अपने घरों में गणपति की स्थापना करते हैं और पूरे दिल से उनकी सेवा करते हैं.
गणपति स्थापना की विधि-
सबसे पहले गणपति के नाम का कलश तैयार करें. उसके बाद गणपति की चौकी को सजाएं. उसके पास तांबे या चांदी के कलश में जल भरकर रखें. ये बात जरूर याद रखें कि कलश गणपति के दाईं यानी राइट साइड होना चाहिए. इस कलश की स्थापना से पहले उसके नीचे चावल या अक्षत में से कोई चीज जरूर रखें. साथ ही कलश पर मोली अवश्य ही बांध लें. इसके बाद गणपति के बाईं यानी लेफ्ट साइड की तरफ घी का दीपक जलाएं और दीपक को जमीप पर न रखें या तो उनको वहीं गणपति के चरणों के पास जलाएं या फिर उनके नीचे भी चावल या अक्षत रखें.
गणपति के लिए संकल्प-
जब आप गणपति की स्थापना करलें, उसके बाद इसका संकल्प लें कि हम गणपति को इतने दिनों तक अपने घर में स्थापित करके प्रतिदिन उनकी सेवा और पूजा करेंगे. संकल्प में केवल उतने ही दिनों का जिक्र करें, जितने दिन आप उनको अपने घर में स्थापित करना चाहते हैं. जैसे तीन, पांच,सात, नौ या ग्यारह दिन.
तीन दिन पर गणेश पूजा विसर्जन मुहूर्रत
1. सुबह का मुहूर्त: 6.04 AM से 9.12 AM तक और फिर 10.46 AM से 12.20 PM तक
2. दोपहर में मुहूर्त: 3.28 PM से 6.36 PM तक
3. शाम में मुहूर्त: 8.20 PM से 12.20 AM (5 सितंबर)
4. तड़के सुबह मुहूर्त: 3.12 AM से 4.39 AM (5 सितंबर
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…