Ganesh Chaturthi 2018 Puja: मोक्ष की प्राप्ति के लिए घर लाएं सफेद रंग के गणपति

Ganesh Chaturthi 2018 Puja: 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर को लेकर भगवान गणपति के भक्तों में खासा उत्साह है. ऐसे में गणपति की मूर्ति काफी मायने रखती है यानि भगवान की मूर्ति के रंग से फल प्राप्ति पर खासा प्रभाव पड़ता है. अगर आप मोक्ष की प्राप्ति चाहते हैं तो सफेद रंग के गणपति इसबार घर लाएं.

Advertisement
Ganesh Chaturthi 2018 Puja: मोक्ष की प्राप्ति के लिए घर लाएं सफेद रंग के गणपति

Aanchal Pandey

  • September 11, 2018 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Ganesh Chaturthi 2018: इस साल 13 सितंबर को गणेश भगवान का पर्व गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा. इस दौरान मोदक गेंदे के फूल, दूब घास, केला चढ़ाकर और शंख बजाकर भगवान गणेश को प्रसन्न किया जाता है. बता दें कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा से जीवन के विघ्न दूर होते हैं. वहीं गणपति महोत्सव में भगवान की मूरत काफी मायने रखती है. ऐसे में जिन्हें मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा होती है उन्हें सफेद रंग के गणपति की स्थापना करनी चाहिए. अगर आपको धन लाभ की इच्छा है तो हरे रंग के गणपति को घर लाएं लेकिन इस सब से बावजूद सफलता तब मिलेगी जब आप तीनों समय भगवान गणेश की पूजा और जप करेंगे.

गणेश चतुर्थी 2018 12 सितंबर को अपराह्न से शुरु होकर 13 सितंबर के अपराह्न तक रहेगी. ऐसे में 12 और 13 सितंबर को चांद को देखने के बचना चाहिए क्योंकि ऐसा न करने पर आप पर झूठा कलंक लग सकता है. वहीं कलंक से बचने के लिए हर दूज को चंद्रमा के दर्शन कर लेने चाहिए. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के आखिरी दिन 23 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा. कहा जाता है कि हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है क्योंकि इस काल में गणपति बप्पा का जन्म हुआ था.

भगवान गणेश की स्थापना और पूजन का समय

13 सितंबर 2018 को गुरुवार के दिन शुरु हो रहा गणेश चतुर्थी 23 सितंबर 2018 को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के दिन तक चलेगा. सुबह 11:03 से 13:30 तक मध्याह्न काल में गणेश पूजन और स्थापना होगी.

Ganesh Chaturthi 2018 songs: आकृति कक्कर ने अपना नया गाना ओम गजानन सिद्धिविनायक भगवान गणेश को किया समर्पित

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा में शामिल करें यह पांच चीजें, बरसने लगेगी गजानन की कृपा

https://youtu.be/VImbSlZqgCs

Tags

Advertisement