नई दिल्ली. 13 सितंबर से गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत हो रही है. गणपति बाप्पा के स्वागत के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई के पंडाल पूरी तरह से बाप्पा के रंग में रंग चुके हैं. दिल्ली में जहां दिल्ली के महाराजा गणपति की धूम है, वहीं मुंबई के चर्चित सार्वजनिक गणपित ‘लालबाग चा राजा’ का अपना महत्तव है. मान्याता है कि लालबाग चा राजा गणपति अपने दरबार में आने वाले हर भक्तों की इच्छा को पूरी करते हैं. ऐसे में भक्तों में भी बाप्पा के दर्शन करने और उनकी एक झलक पाने की हमेशा से उत्सुकता बनी रहती है. इसी उत्साह के बीच लालबाग चा राजा के पहली फोटो भी आ गई है.
विशालकाय बप्पा वहीं लाल धोती, सर पर मुकुट सजाए, केसरिया रंग का दुप्टटा लिए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके पीछे नीला झरना नजर आ रहा है जो पेड़ पोधों और पहाड़ों से सजा है. पंडाल की थीम को इस बार प्रकृति से जोड़कर बनाया गया है. लालबाग चा राजा और खूबसूरत पंडाल को देखने के लिए आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड और पॉलिटिशयन भी बाप्पा से आर्शीवाद लेने पहुंचते है.
हर बार की तरह इस बार भी विशाल गणपित मूर्ति के डिजाइन को पंडाल आयोजकों ने पेटेंट करवा लिया है. अपने पसंदीदा गणेश भगवान की झलक पाने के लिए पंडाल में दो पंक्तियां बनाई गई हैं – एक सामान्य रेखा और एक ‘नवस’ रेखा. नवस रेखा उन भक्तों के लिए है जो बाप्पा के पैरों के पास उनकी पूजा करना चाहते हैं, जबकि सामान्य रेखा में भक्त मूर्ति से कुछ मीटर दूरी पर उनकी पूजा कर सकते है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…