नई दिल्ली. इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर की है. गणेश चतुर्थी 2018 उत्सव 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्यकाल में हुआ था इसी कारण उनकी स्थापना भी इसी समय होनी चाहिए. भगवान गणेश की पूजा और अर्चना का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त व्रत व प्रसाद बनाकर भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए उपासना करते हैं.
हिंदू ज्योतिष जानकारों के अनुसार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018 गुरुवार को मनाई जाएगी और 23 सितंबर 2018 को अनंत चतुर्थी होगी. जिस दिन भगवान गणेश विसर्जन होगा. इन दस दिनों में पूजा करने के लिए गणेश साधना की जाती है और बप्पा की कृपा पाई जाती है. कहा जाता है इन दस दिनों में भगवान गणेश के सही मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए इससे पूजा पूरी व बप्पा प्रसन्न होती है. गणेश साधना करने से घर का कलेश, पैसों की किल्लत आदि खत्म होती है.
1)गणेश साधना मंत्र
मंत्र ।। ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ।।
2) अगर आप किसी शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो इस मंत्र का उच्चारण करें.
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
3)श्री गणेश बीज मंत्र:
ऊँ गं गणपतये नमो नमः ।
4) गणेश चतुर्थी के दौरान पूजा करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें
साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया ।
दीपं गृहाण देवेश त्रैलोक्यतिमिरापहम् ।
भक्त्या दीपं प्रयच्छामि देवाय परमात्मने ।
त्राहि मां निरयाद् घोरद्दीपज्योत ॥
5)इस मंत्र के द्वारा प्रातः काल, भगवान श्री गणेश जी का स्मरण करते हुए उच्चारण करें
प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम् ।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयोः शिवाय ॥
गणेश चतुर्थी 2018 पूजा का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी 13 सितंबर 2018, गुरुवार.
गणेश विसर्जन 23 सितंबर 2018, रविवार को अनंत चतुर्दशी 2018.
गणेश चतुर्थी 2018 मध्याह्न काल में गणेश पूजन का समय 11:03 से 13:30 तक
गणेश चतुर्थी 2018 चंद्र दर्शन टाइम
12 सितंबर 2018, बुधवार को चांद नहीं देखने का समय,16:07 से 20:33 बजे तक.
13 सितंबर 2018, बृहस्पति को चांद नहीं देखने का समय, 09:31 से 21:12 बजे तक.
गणेश चतुर्थी तिथि आरंभ, 12 सितंबर 2018, बुधवार 16:07 बजे.
गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त, 13 सितंबर 2018, गुरुवार 14:51 बजे.
भाई अरबाज और सोहेल खान को राखी बांध अर्पिता और अलवीरा खान बोलीं- मिस यू सलमान भाई
राशियों के अनुसार जानिए आज पार्टनर के साथ कैसी रहेगी आप की लव लाइफ
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…