नई दिल्ली: नवरात्रि में अष्टमी तथा नवमी के दिन सभी धार्मिक अनुष्ठानों का समापन किया जाता है जहां नवरात्री के आखिरी दो दिनों में छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. इसके बाद यथाशक्ति दक्षिणा भी दी जाती है. यदि आप अपनी नामराशि के अनुसार इस नवरात्रि कन्याओं को दक्षिणा देंगे तो इससे आपके और […]
नई दिल्ली: नवरात्रि में अष्टमी तथा नवमी के दिन सभी धार्मिक अनुष्ठानों का समापन किया जाता है जहां नवरात्री के आखिरी दो दिनों में छोटी-छोटी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. इसके बाद यथाशक्ति दक्षिणा भी दी जाती है. यदि आप अपनी नामराशि के अनुसार इस नवरात्रि कन्याओं को दक्षिणा देंगे तो इससे आपके और आपके परिवार पर दैवीय कृपा होगी. आइए जानते हैं इस नवरात्रि राशि अनुसार कन्याओं को क्या दक्षिण देनी चाहिए.
यदि आपकी राशि मेष है तो कन्या पूजा के बाद नाशपाती और हरी चूड़ियां कन्याओं में दान करें। इसके अतिरिक्त घर में जितने भी सदस्य हैं, उतने पेड़ लगाने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
कन्याओं को वृषभ राशि वाले जातक ऊनी कपड़े, सेब, अनार और लाल चूड़ियां दान में दें. जरूरतमंद कन्याओं की मदद करने से भी अष्टमी या नवमी पर आपके घर में खुशियां आएंगी. साथ ही घर पर इन दोनों दिनों में मोरपंख लेकर आएं.
जिनकी राशि मिथुन हैं, उन्हें कन्या पूजा के पश्चात् कन्याओं को सेब, अनार और लाल चूड़ियां देनी चाहिए। साथ ही मां काली के मंदिर में सिंदूर और नींबू की माला चढ़ाएं।
कर्क राशि वाले कन्याओं को श्रृंगार का सामान देकर खीर खिलाएं। कन्याओं को सिल्वर कलर की चूड़ियां दें एवं जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़े दें। मां लक्ष्मी को लाल फूलों की माला चढ़ाएं।
सिंह राशि वाले कन्याओं को मिठाई, संतरा, गोल्डन चुनरी और चूड़ियां दें। यदि संभव हो तो तीन वर्ष की कन्या को कपड़े जरूर दान करें।
इस राशि वाले जातकों को कन्याओं को नारियल और हरी चूड़ियां देनी चाहिए। 3 से 9 साल की कन्याओं को भोजन कराएं। अपने घर के आंगन में एक तुलसी का पौधा लगाएं।
तुला राशि वाले कन्याओं (Navratri Kanya Pujan) को खिलौने और हरी चूड़ियां दें। मां पार्वती को मालपुआ भोग लगाएं एवं किसी मंदिर में जाकर श्रमदान करें।
इन दो दिनों में कन्याओं को किताबें, अनार, सेब और नारंगी चूड़ियां दान देने से लाभ होगा. साथ ही आप जरूरतमंद कन्याओं को भोजन कराएं और महाकाली के मंदिर में नारियल चढ़ाएं.
कन्याओं को धनु राशि वाले जातक कपड़े, केसर वाली मिठाई और गोल्डन चूड़ियां दें। साथ ही जरूरतमंद लोगों में कंबल बांटें और अपनी मां को नए वस्त्र प्रदान करें।
कन्याओं को मकर राशि वाले काले अंगूर और केले खिलाएं साथ ही कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियां दान करें। महालक्ष्मी को खीर का भोग लगाना भी आपके लिए शुभ समाचार लाएगा.
कन्याओं को कुंभ राशि वाले जातक अंगूर, केले और हरी चूड़ियां दान में दें. घर में जितने भी सदस्य हैं उतने पेड़ लगाएं और रामरक्षा स्तोत्र का भी पाठ करें।
मीन राशि वाले जातकों को कन्या पूजा के बाद कन्याओं को श्रृंगार सामग्री देनी चाहिए। रंग-बिरंगे रिबन और गोल्डन चूड़ियां छोटी कन्याओं को दें साथ ही जरूरतमंद लोगों को अनाज भी दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद