Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Elaichi ke Totke: इलायची का ये टोटके खोल देंगे आपकी किस्मत, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Elaichi ke Totke: इलायची का ये टोटके खोल देंगे आपकी किस्मत, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा धन

Elaichi ke Totke: इलायची का इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के लिए किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कई ऐसे असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Elaichi ke Totke
  • December 18, 2018 11:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सदियों से भारत में इलायची का प्रयोग कई चीजों में किया जा रहा है. चाहे वो पूजा-पाठ हो, मसाले हों या मिठाई. वहीं चाय में इलायची पड़ते ही उसका स्वाद बदल जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ ऐसे असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती है, जीवन में सुख और शांति आती है, आर्थिक संकट खत्म हो जाते हैं. जानिए असरदार इलायची के टोटके.

1. अगर जीवन से दरिद्रता दूर करना चाहते हैं तो किसी भी दरिद्र, असहाय या हिजड़ों को एक सिक्का दान में दें. साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं. जब भी मौका लगे, ऐसा करते रहें. वहीं अगर धनवान बनना चाहते हैं तो पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें.

2. पती-पत्नी के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं या पति का प्रेम पत्नी के प्रति कम हो गया है तो शुक्रवार के दिन श्रीकृष्ण का स्मरण कर तीन इलायची को अपने बदन से स्पर्श कर पल्लू या रुमाल में बांधे और अपने पास रख लें. शनिवार की सुबह इसी पीस कर किसी व्यंजन में मिलाएं और पति को खिला दें. ऐसा तीन शुक्रवार लगातार करने से लाभ मिलेगा. अगर शुक्रवार को समय नहीं मिल पाया तो आप रविवार को भी यह टोटका कर सकते हैं.

3. अगर लगातार मेहनत के बाद भी मनचाहा वेतन या प्रमोशन नहीं मिल रहा तो रात के समय हरे कपड़े में इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और सुबह उठकर उसे घर के किसी बाहरी व्यक्ति को दे दें.

4. अगर आपकी चाहत है कि जीवन में आपके सभी कार्य बनें तो सुबह के समय तीन इलायची सीधे हाथ की मुट्ठी में रखें और श्रीं श्रीं बोलकर उसे खाएं. खाने के बाद बाहर निकलें.

5. अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो यह उपाय सिर्फ प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को किया जा सकता है. इस उपाय में गुरुवार की शाम मंदिर में दो हरी इलायची के साथ पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी के दीप के साथ जल अर्पित करें.

Family Guru Jai Madaan: कैसे चोला चढ़ाने से पंचमुखी हनुमान हरेंगे हर कष्ट

Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि और साख बढ़ाने वाला महाउपाय

Tags

Advertisement