Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Elaichi ke Totke: तकदीर बदल देंगे इलायची ये टोटके, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा पैसा

Elaichi ke Totke: तकदीर बदल देंगे इलायची ये टोटके, छप्पड़ फाड़ कर बरसेगा पैसा

Elaichi ke Totke: सिर्फ खानपान में ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ में भी इलायची का काफी बड़ा महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ ऐसे असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आर्थिक संकट दूर होंगे.

Advertisement
Elaichi ke Totke: These Elaichi Totke will Change your destiny remove problems makes you financial rich
  • January 17, 2019 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में इलायची का प्रयोग खाने पकाने से लेकर कई चीजों में किया जाता है. चाहे मसाले या मिठाई तैयार करनी हो या पूजा कर भगवान को खुश करना हो, इलायची का इस्तेमाल कहीं ना कहीं जरूर किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इलायची के कुछ ऐसे असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और उसके जीवन में सुख शांति आती हैं. इसके साथ ही उसके ऊपर मंडरा रहे आर्थिक संकट के बादल दूर हो जाते हैं.

1. जीवन से दरिद्रता दूर भगाना चाहते हैं तो किसी भी असहाय या किन्नर को एक सिक्का दान करें. इसके साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं. साथ ही जब मौके मिले, ऐसा करें. अगर अमीन बनना है तो अपने पर्स में 5 इलायची हमेशा जरूर रखें.

2. अगर पति का प्रेम पत्नी के लिए कम हो गया है या किसी वजह से रिश्ते में दरार है तो शुक्रवार के दिन श्रीकृष्ण का स्मरण करें और तीन इलायची अपने शरीर से स्पर्श कराने के बाद रुमाल या पल्लू में बांध लें. शनिवार सुबह किसी खाने में यह मिलाकर पति को खिला दें. तीन शुक्रवार लगातर ऐसा करने से आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी.

3. मेहनती हैं लेकिन योग्य होने के बाद बावजूद नौकरी में प्रमोशन या मनचाहा पैसा नहीं मिल पा रहा तो हर कपड़े में इलायची को बांधकर तकिए के नीचे रखें और सो जाएं. सुबह उठकर उन्हें किसी बाहरी इंसान को दे दें.

4.अगर चाहते हैं आपके जीवन के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं तो सुबह के समय तीन इलायची सीधे हाथ की मुट्ठी में रखें और श्रीं श्रीं बोलकर खा लें. खाने के बाद घर से बाहर जो भी काम करने के लिए जा रहे हैं वहां निकल जाएं.

5. विवाह में देरी या अड़चनें आ रही हैं तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार की शाम मंदिर में दो हरी इलायची के संग पांच तरह की मिठाई और शुद्ध देसी घी के दीप के साथ जल को अर्पित करें.

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

Santoshi Mata Puja Friday: शुक्रवार को इस विधि से करें संतोषी मां की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Tags

Advertisement