नई दिल्ली: इस्लाम के पवित्र माह रमजान उल मुबारक 2019 का पहला रोजा भारत में 7 मई को रखा जाएगा. दरअसल, रविवार 5 मई को भारत में रमजान का चांद नहीं नजर आया था. वहीं रमजान 2019 का चांद सोमवार 6 मई को देखा गया. इस्लाम का नौंवा महीना रमजान बरकत और मगफिरत का महीना है. रमजान के पूरा होने पर ईद 2019 का त्योहार मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा (व्रत) करते हैं और भूखे-प्यासे खुदा की इबादत करते हैं. रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर रोज कुछ मिनट आगे-पीछे होता है. यहां जानिए सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल.
सबसे पहले बता दें कि रोजा रखने की शुरुआत सुबह सेहरी से की जाती है. सेहरी मतलब दिन निकलने से पहले रोजे रखने वाला इंसान अपनी इच्छा के अनुसार कुछ खा-पीकर दुआ पढ़ता है और उसका रोजा शुरु हो जाता है. वहीं इफ्तार शाम के समय की जाती है जिसका मतलब होता है व्रत खोलना. 7 मई को शुरु होने वाले पहले रोजे की सेहरी तड़के सुबह 4.25 बजे की है और इफ्तार का समय ठीक 7 बजे का है.
शाम को इफ्तार के समय मुस्लिम रोजेदार लोग एक साथ बैठकर खजूर और पानी से अपना रोजा खोलते हैं. ऐसा होता है कि रमजान के इस पाक महीने में सहरी और इफ्तार का समय हर रोज कुछ मिनट आगे पीछे होता. साथ ही रमजान के इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सच्चे दिल से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. पांच समय की नमाज अदा करते हैं. इसके साथ ही रमजान के इस पाक महीने में कुरान शरीफ पढ़ने का काफी महत्व माना जाता है.
इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान माह में पाक किताब कुरान को पढ़ते हैं. बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में मस्जिदों में रात में होने वाली ईशा की नमाज के तुरंत बाद तरावीह नमाज का आयोजन किया जाता है. जैसे कई मस्जिदों में 3 दिन में कुरान शरीफ पूरा किया जाता है तो कई मस्जिदों में कुरान पूरा करने के लिए 27 दिनों का समय लिया जाता है. कुरान पूरी होने के बाद खुशी में इस पाक ग्रंथ सुनाने वाले मस्जिद के पेश इमाम को खूब सारे तोहफे और धन दिया जाता है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…