Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dussehra Vijayadashami 2019: साल की तीन शुभ तिथियों में से एक है दशहरा, शस्त्र पूजा का विशेष महत्व, विजयदशमी पर शुरू कर सकते हैं नया काम

Dussehra Vijayadashami 2019: साल की तीन शुभ तिथियों में से एक है दशहरा, शस्त्र पूजा का विशेष महत्व, विजयदशमी पर शुरू कर सकते हैं नया काम

Dussehra Vijayadashami 2019: अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को दशहरा मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया और दुर्गा माता ने 9 रात और 10 दिन के युद्ध में राक्षक महिषासुर को हराया था.

Advertisement
Dussehra Vijayadashami 2019
  • September 30, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारतीय संस्कृति में कई अलग-अलग पर्वों को मनाया जाता है जिसमें दशहरा को काफी ज्यादा खास बताया गया है. नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को दशहरा मनाया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था और दुर्गा माता ने 9 रात और 10 दिन के युद्ध में राक्षक महिषासुर को हराया था.

दशहरा को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसी वजह से दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी पुकारा जाता है. मान्यता है कि दशहरा साल की तीन अत्यंत शुभ तिथियों में से एक है. वहीं चैत्र शुक्ल और कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा अन्य दो शुभ तिथी बताई गई हैं.

दशहरा के दिन शस्त्र पूजा और नए काम को शुरू करने का विधान है. कहा जाता है कि विजयदशमी पर जो भी काम शुरू किए जाते हैं वे जरूर ही सफल होते हैं. प्राचीन काल में राजा-महाराजा भी इसी दिन युद्ध में विजय की कामना कर रण के लिए निकलते थे. समाज और व्यक्ति के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए भी दशहरा का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार दस तरह के पाप- काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, मत्सर, अंहकार, आलस्य, चोरी और हिंसा के परित्याह की प्रेरणा देता है.

भगवान राम की विजय के रूप में दशहरा और मां दुर्गा के रूप में दुर्गा पूजा की जाती है. दोनों ही रूपों में यह शक्ति पूजा का पर्व है और शस्त्र पूजन की सबसे शुभ तिथि है. दशहरा के समय पर देशभर में मेले का भी आयोजन किया जाता है. इन मेलों में रामलीला का कार्यक्रम भी आयोजित कराया जाता है.

Navratri 2019: कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि 2019 का आगाज, अगले 9 दिन दुर्गा मां के नौ रूपों की होगी पूजा, देखें देशभर से फेस्टिवल के फोटो वीडियो

Karwa Chauth 2019: पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं, रखें इन बातों का खास ध्यान

Tags

Advertisement