Dussehra Ravan Dahan 2019 Time, Ravan Dahan Subh Muhurat: आज देशभर में दशहरा का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन जगह-जगह पर मेले का भी आयोजन किया जाता है और साथ ही रावण के पुतले को फूंका जाता है. आइए जानते हैं रावण दहन का शुभ समय.
नई दिल्ली. आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत और अंहकार के वध के लिए मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था. इसी वजह से इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले मां दुर्गा का पूजन किया था.
इसके साथ ही दशहरा के दिन अस्त्र और शस्त्रों की पूजा भी की जाती है. दशहरा के दिन जगह-जगह रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले फूंके जाते हैं. इसके अलावा इस दिन सोना चांदी खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है और कहा जाता है कि इस दिन कोई भी नया काम शुरू करने पर सफल ही होता है, क्योंकि ये विजया तिथि है.
दशहरा रावण दहन शुभ मुहूर्त: Dussehra Ravan Dahan Subh Muhurat
विजयदशमी पूजन का मुहूर्त- 8 अक्टूबर दोपहर 01.42 से लेकर 02.29 तक
रावण दहन का शुभ मुहूर्त- शाम 4.20 से शाम 07.20 तक
Also Read, Also Read- Happy Dussehra 2019 Bollywood Celebrity Wishes: अमिताभ बच्चन, ऋषि कुमार, अक्षय कुमार, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी समेत इन स्टार्स ने दी फैन्स को दशहरा की बधाई
दशहरा मनाने के पीछे एक सांस्कृतिक पहलू भी है. भारत कृषि प्रधान देश है. जब किसान खेत में कड़ी मेहनत करके अपने उगाई हुई फसल को अनाद के रूप में घर लाता हैं तब उसके लिए इससे बढ़ी खुशी कुछ नहीं होती. इश प्रसन्नता के अवसर पर किसान भगवान की कृपा को मानता हगै और उन्हें धरती पर प्रकट करने के लिए उनका पूजन करता है.