Dussehra 2020: रावण संहिता के उपाय बनाएंगे आपको धनवान, जानें पूरी विधि

Dussehra 2020: असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा का त्योहार इस वर्ष 25 अक्टूबर 2020 को पड़ रहा है. इस दिन शस्त्र पूजा का विधान हैं. साथ ही आप इस दिन रावण संहिता में दिए गए उपायों को भी अपना सकते हैं. रावण संहिता में दिए गए उपाय आपको धनवान बना सकते हैं.

Advertisement
Dussehra 2020: रावण संहिता के उपाय बनाएंगे आपको धनवान, जानें पूरी विधि

Aanchal Pandey

  • October 11, 2020 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Dussehra 2020: दशहरा पर्व हिन्दू धर्म का प्रमुख त्योहार है. इसे विजया दशमी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यह त्योहार 25 अक्तूबर को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस पर्व को असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इसलिए दशहरा के दिन भारत में रावण के पुतले का दहन किया जाता है.

रावण, परम ज्ञानी और अति विद्वान था, लेकिन अहंकार के कारण उसका सर्वनाश हुआ. वह शिव का परमभक्त था. कहते हैं शिव की भक्ति में ही रावण ने शिव तांडव स्तोत्र लिखा था. वह ज्योतिष और तंत्र मंत्र विद्या में पारंगत था. उसने रावण संहिता नामक ग्रंथ लिखा था. इस ग्रंथ में उन्होंने ऐसे कई उपाय बताए हैं जिसकी बदौलत व्यक्ति समस्त प्रकार के सुखों को पा सकता है.

धन से जुड़ी समस्याओं के लिए करें यह उपाय

धन से संबंधित सभी समस्याओं के निदान के लिए “ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा” इस मंत्र का जाप लगातार 40 दिनों तक करने से महालक्ष्मी की कृपा बढ़ती है. अगर कहीं पर आपका पैसा रुका हुआ है तो रुका हुआ पैसा भी आपको प्राप्त होगा.

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जपें यह मंत्र

अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लगातार 21 दिनों तक लगातार रूद्राक्ष की माला लेकर ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इस उपाय को करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के साधनों में वृद्धि होगी.

धन प्राप्ति के लिए करें यह उपाय

रावण ने रावण संहिता में दूर्वा को बहुत ही चमत्कारी माना गया है. धन प्राप्ति के लिए दूध में दूर्वा घास को माथे पर तिलक करने से धन की प्राप्ति होती है. रावण संहिता में बताया गया दुर्वा का यह बेहद ही कारगर होता है.

यश प्राप्ति के लिए करें यह काम

रावण संहिता के अनुसार समाज में अपना यश, मान-सम्मान बढ़ाने के लिए बिल्व पत्र को पीसकर चंदन लगाना चाहिए. इस उपाय को करने से आपके यश, मान-सम्मान में चमत्कारिक वृद्धि होगी.

Shardiya Navratri Prarambh 2020: शारदीय नवरात्रि पर गृह प्रवेश करने वाले रखें इन बातों का विशेष ध्यान

Navratri 2020: 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है नवरात्रि का त्योहार, जानें इस बार किस वाहन पर आएंगे मां दुर्गा

Tags

Advertisement