Dussehra 2018: यूपी के ग्रेटर नोएडा में बसा है रावण का पैतृक गांव, यहां पर दशहरा नहीं मनाए जाने की ये है वजह

Dussehra 2018: 19 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का पर्व मानाया जाएगा. इस दिन लोग रावण के पुतले का दहन कर भगवान राम की जीत की खुशी मनाएंगे. हालांकि देश में एक ऐसा गांव भी है जहां इस दिन दशहरा नहीं मनाया जाता है. यह गांव है यूपी के गोतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में स्थित बिसरख जिसे रावण का पैतृक गांव भी बताया जाता है.

Advertisement
Dussehra 2018: यूपी के ग्रेटर नोएडा में बसा है रावण का पैतृक गांव, यहां पर दशहरा नहीं मनाए जाने की ये है वजह

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ग्रेटर नोएडा. Dussehra 2018: देशभर में 19 अक्टूबर शुक्रवार को धूम-धाम से दशहरा मनाया जाएगा. अलग-अलग राज्यों में लोग रावण का पुतला जलाकर राम भगवान की जीत की खुशी मनाएंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के एक गांव में इस दिन माहौल खुशहाल नहीं बल्कि गमगीन रहता है. दरअसल मान्यता है कि ग्रेटर नोएडा में बसा गांव बिसरख रावण का पैतृक गांव हैं. ऐसे में यहां दशहरा के दिन लोग न तो पूजन करते हैं और ना इस गांव में रामलीला का मचंन और रावण के पुतले का दहन किया जाता है.

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली से 30 किलोमीटर दूर बसा बिसरख गांव में रहने वाले लोग प्राचीन समय से ही यहां दशहरा नहीं मनाते हैं. कहा जाता है कि इस गांव में लंकापति राजा रावण के पिता ऋषि विश्रवा इसी गांव में रहते थे. और इसी गांव से गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर पूजा के लिए जाया करते थे. इसी वजह से यहां के सभी निवासी रावण को गांव का बेटा मानते हुए दशहरा में लंकापति के पुतले का दहन नहीं करते हैं. वहीं गांव में रावण का एक मंदिर भी है.

अगर किसी ने रामलीला के दौरान रावण के पुतले का दहन भी किया तो कोई ना कोई अनहोनी हो गई. जिससे लोगों के मन में यह बात और ज्यादा पक्की हो गई. बिसरख के निवासियों के अनुसार, गांव में स्थित एक मंदिर है, जहां कभी रावण के पिता ऋषि विश्रवा करते थे. बता दें कि इस मंदिर के बाहर लंकेश रावण के चित्र भी बने हुए हैं. साथ ही बिसरख के आस-पास ऐसे 3 मंदिर और भी हैं, जहां रावण के पिता पूजा अराधना के लिए जाते थे.

100 Years Of Sai Baba Samadhi: दशहरा पर होंगे श्री साईं बाबा समाधि के 100 साल पूरे, शताब्दी महोत्सव में साईं संस्थान ने किए खास इंतजाम

Sonam Kapoor Traditional Look on Dussehra: दशहरे पर दिखा सोनम कपूर का ट्रेडिशनल अंदाज, लहंगा चोली में लग रहीं एकदम झक्कास

 

Tags

Advertisement