Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dussehra 2018: दशहरा या विजयादशमी पर्व की तिथि और महत्व, ये है रावण दहन का समय

Dussehra 2018: दशहरा या विजयादशमी पर्व की तिथि और महत्व, ये है रावण दहन का समय

Dussehra 2018: नवरात्रि के नौवे दिन विजयादशमी होती है. दशहरा इस बार 19 अक्टूबर का पड़ रहा है. इस त्यौहार को असत्य पर सत्य की जीत व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक कहा जाता है. जानिए दशहरा व विजयादशमी महत्व, रावण दहन मुहूर्त व तिथि व समय.

Advertisement
Dussehra and Vijayadashmi Date
  • October 16, 2018 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अश्विन मास के नवरात्रि में नौ दिन बाद दशमी पर विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन को ही दशहरा नाम से भी जाना जाता है. इस बार दशहरा 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार को रावण का वधकर भगवान श्रीराम के वनवास लौटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस त्यौहार को असत्य पर सत्य की जीत व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक कहा जाता है. जानिए दशहरा व विजयादशमी महत्व, रावण दहन मुहूर्त व तिथि व समय.

दशहरा महत्व व कैसे मनाया जाता है विजयादशमी का पर्व
विजयादशमी के दिन जगह जगह पर रावण दहन किया जाता है छोटे छोटे मेलों का आयोजन होता है. इस दिन रामलीला आदि भी होती है. दशहरा शब्द के अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है दसवीं तिथि. जिसका मतलब है कि सालभर की 3 सबसे महत्वपूर्ण घड़ी. ज्योतिष जानकारों का कहना है कि इन तीन घड़ियों में पहली चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तो दूसरी कार्तिक शुक्ल और तीसरा होती है दशहरा की महत्वपूर्ण घड़ी. कहा जाता है कि इस दिन आभूषण व सामान आदि खरीदना बेहद शुभ होता है. इस दिन से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. कुछ घरों में भी इस दिन पूरे नियम कायदों से पूजा की जाती है.

दशहरा और विजयदाश्मी शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 को मनाई जाएगी.
रावण दहन मुहूर्त = 1:58 बजे से शाम 14:43 बजे
अपहरना काल पूजा समय = 1:13 से 15:28 बजे
दशमी तिथि शुरुआती = 15:28 बजकर 18 अक्टूबर 2018 को
दशमी तिथि समाप्त = 17:57 बजकर 19 अक्टूबर 2018

Happy Dussehra 2018: बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व को बनाएं खास, फेसबुक और व्हाट्सएप्प भेजें ये Quotes

Navratri 2018: जानिए कब है अष्टमी और नवमी, ऐसे करें कन्या पूजन

https://www.youtube.com/watch?v=FS-7xUmHNKU

Tags

Advertisement