नई दिल्ली. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. शहरों से लेकर गावों तक मां दुर्गा के भक्त मां की अराधना में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जगह-जगह दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाए गए है. दुर्गा पूजा की धूम सोशल मीडिया पर भी खूब हैं. आपके लिए हम लाए हैं खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स, व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो. जिससे आप इस दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर विश कर सकते हैं.
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं.
नवरात्री के इस पावन पर्व पर,
माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे,
माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे,
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे.
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि.
दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से
मुझे हैं सब कुछ मिला
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला
माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…