Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Durga Puja Wishes 2019: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स, व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर करें विश

Durga Puja Wishes 2019: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स, व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर करें विश

Durga Puja Wishes 2019: इस समय पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. लोग दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स, व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजतें हैं. इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं.

Advertisement
Durga Puja Wishes 2019: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स,  व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर करें विश
  • October 6, 2019 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. शहरों से लेकर गावों तक मां दुर्गा के भक्त मां की अराधना में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जगह-जगह दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाए गए है. दुर्गा पूजा की धूम सोशल मीडिया पर भी खूब हैं. आपके लिए हम लाए हैं खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज, इमेज, कोट्स, व्हाट्सएप स्टेट्स, फेसबुक कोट्स और फोटो. जिससे आप इस दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर विश कर सकते हैं.

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

PUJA QUETOESTION

इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं

माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं.

WHTSAPP QUETOE

इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं

 

नवरात्री के इस पावन पर्व पर,
माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे,
माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे,
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे.

इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि.

Happy Durga Puja

इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं

दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से
मुझे हैं सब कुछ मिला
अरे खुशकिस्मत हूँ मैं
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं,
माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला

इन खास दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं वाली मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं

माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

Navratri Vrat Parna 2019: नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखने वाले भक्त यहां जानें पारण करने का समय और तिथि

Navratri 2019 Durga Puja Celebration Photo Video: देशभर में नवरात्रि की धूम, मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल में दिखे अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी ने किया कन्या पूजन, देखें फोटो-वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=iUUQiYUWeQk

Tags

Advertisement