नई दिल्ली. हिंदू धर्म के अनुसार नया साल और नवरात्रि चल रहे हैं. नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शनिवार को नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्र के हर दिन का अलग महत्व है लेकिन आठवें दिन यानि अष्टमी का विशेष महत्व है. इस दिन को दर्गा अष्टमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है.
माना जाता है कि इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन से धन कष्ट दूर हो जाता है. मां दुर्गा के भक्तों की आर्थिक समस्या हल हो जाती है. हालांकि इसके लिए मां दुर्गा की पूजा के साथ विशेष उपाय करने होंगे. जो व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक समस्या से जुझ रहे हों उन्हें ये उपाय करने चाहिए.
क्या उपाए करें
– इस दिन मां दुर्गा के गौरी रूप महागौरी की पूजा करनी चाहिए.
– मां गौरी एक कन्या रूप है जिनकी उम्र आठ साल मानी जाती है.
– इस दिन कन्या पूजन किया जाता है और मां गौरी मान कर कन्याओं को भोग लगाया जाता है.
– इनका प्रिय रंग सफेद माना जाता है.
– मां गौरी को सफेद रंग का कपड़ा और फूल चढ़ाएं.
कैसे करें उपाय
– महागौरी की पूजा के लिए दूध से भरी कटोरी में चांदी का सिक्का रखकर उन्हें चढ़ाएं.
– इसी सिक्के को अपने पर्स या तिजोरी में रखें.
– मां को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
– कन्याओं को भोग लगाने के लिए हलवा और चना बनाएं.
– पूजा में 2 से 10 साल की कन्याओं को भोग लगाएं.
– कन्याओं का पैर धोएं और रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं.
– उनकी कलाई पर मौली बाधें, माला चढ़ाएं और उनकी आरती करें.
– कन्याओं को भोग लगाएं और पैर छूकर कन्याओं से आशीर्वाद लें.
Ashtami 2019 April: चैत्र नवरात्रि 2019, अष्टमी नवमी का दिन, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…