Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Sawan 2022: सावन में सब संकट दूर हो जाएंगे बस करें ये उपाय

Sawan 2022: सावन में सब संकट दूर हो जाएंगे बस करें ये उपाय

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. […]

Advertisement
Sawan 2022
  • July 15, 2022 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, शिव जी के भक्तों के लिए सावन माह बहुत ही ख़ास होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा अराधना की जाती है. हिंदू धर्म में इस महीने का बहुत ही अधिक महत्त्व है. इसे बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. बता दें, सावन के महीने में बेलपत्र भी चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि दूध, जल, भांग धतूरा, फूल, फल आदि अपर्ण कर अगर सच्चे मन से भोले नाथ की आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के दौरान अच्छे वर के लिए कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं. आइए आज हम आपको कुछ उपायों के बारे में बताते हैं जिन्हें सावन में अपनाने से आपके कष्ट दूर हो जाएंगे.

उपाय

  • सावन माह में अपने घर में प्रतिदिन गंगाजल का छिड़काव करें, सावन माह में रुद्राक्ष धारण करना भी बहुत शुभ माना जाता है. श्रावण माह में रुद्राक्ष धारण करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.
  • श्रावण मास के दौरान घर में तुलसी के पौधे को ज़रूर लगाएं, इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाएं. इससे घर में सुख शान्ति बनी रहेगी.
  • सावन माह में भगवान शिव के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप की उपासना करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है इसलिए सावन माह में आने वाले प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का स्मरण करते हुए विधि पूर्वक व्रत रखें, साथ ही इस दौरान तामसिक भोजन से जितना हो सके उतना दूर रहे.
  • श्रावण मास में प्रतिदिन शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अर्पित करें ऐसा करने से आपकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हम होंगी.
  • इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि सावन माह में गेहूं का दान करने से कुल में वृद्धि होती है और परिवार में प्रेम बना रहता है.
  • सावन माह में सोमवार के दिन भगवान शिव को वस्त्र अर्पित करें उस वस्त्र के ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • सावन के दौरान गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें, ऐसा करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

 

Mohammad Zubair Bail: फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना होगा पालन

Advertisement