नोट गिनते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, आता पैसा रुक जाएगा!

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अच्छी जिंदगी के लिए पैसा कमाने की भाग-दौड़ में लगा हुआ है. लोग पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. ऐसे में कई लोगों की किस्मत ऐसी होती है कि उनका आता पैसा रुक जाता है जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके जीवन में छप्पड़-फाड़ […]

Advertisement
नोट गिनते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, आता पैसा रुक जाएगा!

Amisha Singh

  • October 13, 2022 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अच्छी जिंदगी के लिए पैसा कमाने की भाग-दौड़ में लगा हुआ है. लोग पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. ऐसे में कई लोगों की किस्मत ऐसी होती है कि उनका आता पैसा रुक जाता है जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके जीवन में छप्पड़-फाड़ पैसा आता है और रुकने का नाम नहीं लेता।

दरअसल वास्तु की मानें तो, नोट गिनते समय आम तौर पर हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो जाने-अनजाने हमारी तंगी का कारण बनती है. ऐसे में आपको इन गलितयों के बारे में जानना बेहद जरुरी है. आइये जानते हैं कि वो तमाम गलतियां कौन-सी है,जो आपको नोट गिनते समय नहीं करनी चाहिए व जिससे धन-हानि होती है.

 

पैसों को कहीं भी न रखें

बहुत सारे लोग पैसे आने पर इन्हें अपनी गाड़ी वगैरह में या बिस्तर पर फेंक कर रख देते हैं. ये देवी माँ लक्ष्मी का सरासर अपमान है. आपको पैसों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें तिजोरी या बटुए में संभाल कर ही रखना चाहिए। अगर आप पैसों को इधर-उधर फेंक कर रख देते हैं तो निश्चित तौर पर आप देवी माँ लक्ष्मी को रुष्ट कर रहे हैं.

 

पैसों को उछाल कर व फेंक कर न दें

 

बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि किसी को पैसा देने के लिए वो इसे फेंककर देते हैं. ये तरीका बिल्कुल ठीक नहीं है. इससे आपके धन का अपमान होता है क्योंकि किसी चीज़ को फेंक कर हम सिर्फ और सिर्फ उसकी तौहीन करते हैं, साथ ही इसमें उस शख्स की भी बेइज्जती होती है, जिसे आप इस तरीके से फेंककर पैसा दे रहे हैं. कई लोग रुतबे और शौक के चलते भी ऐसा करते हैं, ऐसे में आपको तुरंत ही इस आदत को बदल लेना चाहिए।

 

थूक लगाकर नोट भूलकर भी न गिनें

 

कई लोग अपनी सहूलियत के लिए उंगलियों पर थूक लगाकर गिनते हैं. ऐसा करना आध्यात्मिक लहजे से बिल्कुल भी उचित नहीं माना गया है. बेशक आप इसके लिए पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे देवी माँ का अपमान नहीं होगा। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप बटुए में नोट को मोड़कर न रखें। ऐसा करना भी फिजूल खर्ची को निमंत्रण देता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

धर्म : जानिए धूप जलाने से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे!

 

Advertisement