नई दिल्ली:कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद योगनिद्रा से जागते हैं. जिसके बाद सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन व्रत का विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के दिन किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
देवउठनी एकादशी के दिन निर्जला या केवल जल आधारित भोजन पर उपवास करने से लाभ मिलता है. इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा मांसाहार या तामसिक भोजन का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन माता तुलसी व्रत रखती हैं. ऐसे में भोग लगाने से पहले तुलसी के पत्ते तोड़कर रख लेना चाहिए. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाई गई तुलसी का सेवन न करें.
देवउठनी एकादशी के दिन भूल से भी पालक गाजर, गोभी, शलजम, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि, ऐसा करना अशुभ माना गया है.
देवउठनी एकादशी के दिन क्या करें
देवउठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करें. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने के बाद व्रत का संकल्प लें. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी की विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के अंत में उनकी आरती भी करें
ये भी पढ़े: काम करने में नहीं लगता मन, तो क्या आप भी तो नहीं इस बीमारी के शिकार
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…