नई दिल्ली: हर घर में दिया जलाने का बहुत महत्व होता है। बता दें कि सनातन धर्म में पूजा के समय भगवान के सामने दिया जलाकर प्रार्थना की जाती है और संध्या के समय में तुलसी के पौधे और मुख्य दरवाजे पर दिया जलाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक दीये की लौ से कई तरह के संकेत मिलते हैं। बता दें कि आमतौर पर दिऐ की लौ तब ऊंची होती है जब तेल या घी समाप्त होने के कारण दिया बुझने वाला होता है। हालांकि दिया जलाते ही अगर लौ ऊंची हो तो उसका अलग मतलब होता है। चलिए जानते हैं कि दिऐ की ऊंची(Diya) लौ से क्या संकेत मिलते हैं।
यदि दिया जलाते ही लौ ऊंची हो तो यह बहुत शुभ संकेत है। ऐसा माना जाता है कि प्रभु आपसे(Diya) बहुत प्रसन्न हैं और उन्हें आपकी पूजा स्वीकार है, वो आप पर अपनी कृपा बनाए हुए हैं। दरअसल, भगवान की आप पर कृपा दीये की लौ में प्रतिबिंबित होती है।
बता दें कि दीये की लौ का ऊंचा रहना दर्शाता है कि घर की ऊर्जा सकारात्मक है और नकारात्मकता का कोई अंश मौजूद नहीं है। इसके साथ ही दीये की ऊंची लौ ये भी बताता है कि घर वास्तु दोष से पूरी तरह से मुक्त है। वास्तु के मुताबिक दोष मुक्त घर में ही दीये की लौ ऊंची उठती है।
दिया को जलाने पर ऊंची और अच्छी प्रकाश वाली लौ यह दर्शाती है कि आपके घर परिवार पर ग्रहों की कृपा है, इसके साथ ही यह भी बताती है कि आपके और आपके परिजनों की कुंडली में ग्रह दोष नहीं बन रहा है।
इसके अलावा दीये की ऊंची लौ ये बताती है कि जल्दी ही आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। यदि आपको लंबे समय से किसी विशेष चीज का इंतजार है तो वो पूरा होने के करीब है। यह फिर आपके घर और परिवार के लिए समय के बेहतर होने का संकेत है।
ALSO READ:
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…