Dhanteras 2019: इस साल दीवाली 27 अक्टूबर को पूरे देश भर में मनाई जाएगी.दीवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है इस दिन सुख शांति और धन के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उस दिन की गई गलतियां आपके परिवार को मुसिबत में डाल सकता है.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. इस साल दीवाली 27 अक्टूबर को पूरे देश भर में मनाई जाएगी. खुशियों के इस त्योहार में हर कोई काफी पहले से तैयारियां में लगा है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी में दीवाली मनाई जाती है. दीवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है इस दिन सुख शांति और कुबेर की पूजा की जाती है.
धनतेरस के दिन कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उस कुछ गलतियां आपके परिवार को मुसिबत में डाल सकता है. दीवाली से पहले घर की सफाई की जाती है. ताकि घर में लक्ष्मी का वास हो सके, लेकिन धनतेरस के दिन घर में पड़ा कचड़ा आपके घर में नाकारात्मक उर्जा लाता है. जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में कभी नहीं आएंगी. धनतेरस के दिन मुख्य द्वार पर कुछ भी न रखे, फालतू सामान या कुछ भी ऐसी चीज जिससे घर में नाकारात्मक छवि आए, इससे लक्ष्मी आने से पहले ही चली जाती हैं, इसलिए घर को पूरी तरह साफ सुथरा रखें,
धनतेरस वाले दिन शाम में बिल्कुल ना सोएं इससे दरिद्रता आती है, धनतेरस वाले दिन घर में कुबेर की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करें क्योंकि केवल कूबेर की पूजा से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. धनतेरस के दिन किसी भी लोहे का सामान ना खरीदे ये अशुभ माना जाता है, सोने चांदी या नए बर्तन ले सकते हैं. इसके साथ ही उस दिन घर में शिशे के बर्तन का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Diwali 2019 Date: जानिए छोटी दिवाली क्यों मनाते हैं और दिवाली पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2019: दिवाली 2019 से पहले धनतेरस पर इन 5 वस्तुओं को दान करके बन जाएंगे धनवान