Inkhabar logo
Google News
Diwali 2024: दिवाली की सफाई में इस बात का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

Diwali 2024: दिवाली की सफाई में इस बात का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

नई दिल्ली: इस बार दिवाली का पावन त्योहार 31 अक्तूबर 2024 को मनाया जाएगा, हिंदू धर्म में मान्यता रखने वाले लोग दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई अवश्य करते हैं. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी, गणेश जी, कुबेर देव आदि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ये देवी-देवता उसी घर में प्रवेश करते हैं जहां साफ-सफाई होती है, इसलिए दिवाली के मौके पर घर की सफा-सफाई की जाती है, हालांकि दिवाली से पहले सफाई करते दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.

मोरपंख

हिंदू धर्म में मोरपंख को बेहद शुभ माना जाता है, कई लोग घर में मोरपंख रखते भी हैं, वहीं कुछ लोग दिवाली की सफाई में मोरपंख को बाहर फेंक देते हैं, मान्यताओं के मुताबिक दिवाली की सफाई के दौरान मोरपंख को फेंकने से माता लक्ष्मी रुठ जाती हैं. इसलिए मोरपंख को फेंकने की बजाय इसे साफ करके वापस घर में रखना चाहिए.

झाडू

लोग दिवाली और धनतेरस के मौके पर नई झाडू खरीदते हैं, ऐसे में कई लोग दिवाली की सफाई के दौरान पुरानी झाडू को घर से बाहर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, दिवाली से पहले पुरानी झाडू को घर से बाहर करना अच्छा नहीं माना जाता.

कौड़ियों

माता लक्ष्मी की पूजा में कौड़ियां अर्पित की जाती हैं, दिवाली की सफाई के दौरान लोग इन कौड़ियों को पुराना समझकर फेंक देते हैं, जो उचित नहीं है. ऐसा करने से लक्ष्मी माता लक्ष्मी रुठ जाती हैं.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Tags

deepawai 2024diwali 2024diwali cleaning precautionsdiwali ki safayi me kin baton ka dhanyan rakhaindiwali ki safayi me kya chizain bahar na karaindiwali ki safayi se judi savdhaniyandiwali safayireligion news
विज्ञापन