नई दिल्ली: दिवाली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। देश भर में इसे बेहद धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन यदि आप विधि-विधान के साथ गणेश-लक्ष्मी की पूजा करें तो घर में सुख शांति आती है और धन की वृद्धि होती है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन कैसे पूजा करना है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं।
दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 बजे से लेकर 7:36 बजे तक है। वहीं बात करें लक्ष्मी पूजा की, तो इसके लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11:39 बजे से मध्यरात्रि 12:31 बजे तक है। इस मुहूर्त में आप देवी लक्ष्मी की पूजा कर शुभ फल पा सकते हैं।
दिवाली पर मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस पूजा को करने के लिए सबसे पहले आप अपने मंदिर को साफ करें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा लें। इसके बाद चौकी पर बीच में एक मुट्ठी अनाज रखकर बीच में एक कलश रख दें। फिर कलश में पानी भरेंगे और उसमें एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डाल देंगे। इसके बाद पांच आम के पत्ते लें और कलश पर उन्हें गोलाकार आकार में रख दें। फिर बीच में माता लक्ष्मी और कलश के दाहिनी तरफ भगवान गणेश की मूर्ति रख दें। अब एक छोटी थाली में चावल से एक छोटे पहाड़ का आकार बनाएं और हल्दी लेकर उससे कमल का फूल बना लें। इसके बाद थाली में कुछ सिक्के डालकर मूर्ति के सामने रख दें। आखिर में अपनी किताबें या धन से संबंधित वस्तु को मूर्ति के सामने रख दें।
यह भी पढ़ें: Deepotsav 2023: अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, कही रामराज्य की बातें
अब लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और कलश पर तिलक लगाकर उनके सामने दीपक जलाएं। तत्पश्चात भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी को फूल अर्पण करें। अब अपनी हथेली में कुछ फूल लें और आंखें बंद कर दिवाली पूजा के मंत्रों का पाठ करें। मंत्र पढ़ने के बाद हथेली में रखे फूल को भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी को चढ़ाएं। इसके बाद देवी लक्ष्मी की मूर्ति को पानी और उसके बाद पंचामृत से स्नान कराएं। अब लक्ष्मी जी की मूर्ति को फिर से पानी से स्नान कराएं और साफ कपड़े से पोछकर वापस रख दें। मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल चढ़ाएं। अब देवी के गले में माला डालकर अगरबत्ती जला लें। इसके बाद मूर्ति पर नारियल, सुपारी, पान का पत्ता, फूल और सिक्का चढ़ा दें। आखिर में थाली में दीया जलाकर, पूजा की घंटी बजाते हुए लक्ष्मी जी की आरती करें।
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…