नई दिल्ली. दिवाली बहुत बड़ा त्योहार है और देश भर में इसे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और इसके अगले दिन छोटी दिवाली उर्फ़ नरक चतुर्दशी और उसके अगले दिन दिवाली मनाई जाती है. दिवाली के अगले दिन गोवर्धन […]
नई दिल्ली. दिवाली बहुत बड़ा त्योहार है और देश भर में इसे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है, पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और इसके अगले दिन छोटी दिवाली उर्फ़ नरक चतुर्दशी और उसके अगले दिन दिवाली मनाई जाती है. दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है और इसके अगले दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, इस तरह से ये त्योहार पांच दिनों तक चलता है. लेकिन इस बार 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और 24 अक्टूबर को बड़ी दिवाली, ऐसे में लोगों के मन में इस बात को लेकर संशय है कि नरक चतुर्दशी कब मनाई जाएगी. बता दें, कुछ लोग 23 अक्टूबर को ही छोटी दिवाली मनाने वाले हैं. ऐसे में, आइए आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताते हैं, जिनसे आपकी रूठी हुई किस्मत जाग जाएगी.
छोटी दिवाली के दिन आपको चंदन का लेप लगाना चाहिए, इसके बाद आपको अच्छे से नहाना चाहिए, इसके साथ ही नहाने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देना न भूलें.
छोटी दिवाली के दिन माता कालिका यानी कि देवी काली की पूजा जरूर करनी चाहिए, ऐसा करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही ये भी मान्यता है कि मां काली की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
छोटी दिवाली के दिन ही हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. ऐसे में छोटी दिवाली के दिन आपको हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए, इससे आपके मन के डर दूर होते हैं और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम