Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Diwali 2019 Puja Shubh Muhurat: आज दीपावली की शाम इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा,यहां जानें पूजा-विधि, सामग्री समेत सभी जानकारी

Diwali 2019 Puja Shubh Muhurat: आज दीपावली की शाम इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा,यहां जानें पूजा-विधि, सामग्री समेत सभी जानकारी

Diwali 2019 Puja Shubh Muhurat, Diwali 2019 Puja Vidhi: आज 27 अक्टूबर को देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दीपावली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की आमावस्या के दिन मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने का विधान है. दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना ही अच्छा माना जाता है. ऐसे में हम आपको दिवाली पूजन शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, पूजा सामग्री समेत सभी जानकरी बता रहे हैं.

Advertisement
Diwali 2019 Puja Shubh Muhurat
  • October 27, 2019 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आज देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी जी की अराधना की जाती है. मां लक्ष्मू प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करती हैं और उन्हें धन, संपदा, वैभव ऐश्वर्य से उनके जीवन को भर देती हैं. दिवीली का पूजन प्रदोष काल में किया जाता है.

दिवाली पूजन शुभ मुहूर्त: Diwali Puja Subh Muhurat

पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 06.43 बजे से रात 08.15 बजे तक
अवधि- 01 घंटा 32 मिनट
प्रदोष काल- शाम 05.41 बजे से 08.15 बजे तक
वृषभ काल- शाम 06.43 बजे से 08.39 बजे तक
अमावास्या तिथि प्रारम्भ- 27 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12.23 बजे से
अमावास्या तिथि समाप्त- 28 अक्टूबर 2019 को सुबह 09.08 बजे तक

लक्ष्मी पूजा मंत्र-
नमस्ते सर्वगेवानां वरदासि हरे: प्रिया
या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां या सा मे भूयात्वदर्चनात्

दिवाली पूजा सामग्री: Diwali Puja Samagri

दिवाली पूजा के लिए रोली, सिंदूर, हल्दी, कलावा, कलश के लिए पानी वाला एक नारियल, एक सूखा नारियल, लक्ष्मी जी और गणेश जी के लिए लाल तथा पीले वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, गाय का घी, कलश, आम के पत्ते, चौकी, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टा. अगरबत्ती, कुमकुम. इसके साथ दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से पंचामृत तैयार कर लीजिए और प्रसाद के लिए फल, बताशे, मिठाइयां, खील शक्कर के खिलौने आदि रखें.

Also Read, ये भी पढ़ें- Happy Diwali 2019 Images: इस दीपावली दोस्तों और परिवार के लोगों को फेसबुक और व्हाट्सएप पर ये मैसेज फोटो भेजकर दें बधाई

दिवाली पूजा विधि: Diwali Puja Vidhi

  • दिवाली के दिन शाम में प्रदोषकाल में मां लक्ष्मी जी का पूजन शुरू करें.
  • सभी सामग्री एक जगह पर एकत्रित कर लें
  • एक चौकी लें और उसे अच्छे से साफ करके उस पर आटे की मदद से नवग्रह बना लें और उस पर मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ती स्थापित करें
  • एक स्टील के कलश में दूध, दही, शहग. गंगाजल, लौंग भरकर उस पर लाल कपड़ा बांध दें और कलश के ऊपर नारियल रख दें.
  • छोटी चौकी के सामने तीन थाली और जल भरकर कलश रखें.
  • पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करें.
  • पूजा करने के बाद पूरे घर में कपूर की धूप दिखाएं और गंगाजल छिड़कें.

Happy Diwali Emojis Code 2019: दीपावली पर भेजे दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शानदार इमोजी, करें दीवाली विश

Happy Diwali 2019 Images: इस दीपावली दोस्तों और परिवार के लोगों को फेसबुक और व्हाट्सएप पर ये मैसेज फोटो भेजकर दें बधाई

How To Celebrate Eco Friendly Green Diwali: दिवाली पर प्रदूषण के पाप के भागी न बनें, इन 10 उपायों से अपनी दीपावली को बनाएं ग्रीन, इको फ्रेंडली और पॉल्युशन फ्री

Tags

Advertisement