Diwali 2019 Laxmi Puja Time: देशभर में आज दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करने से घर में दरिद्रता समाप्त हो जाती है. साल 2019 की दिवाली में 50 साल बाद दिवाली के दिन रविवार को शुभ योग बन रहा है.
नई दिल्ली. Diwali 2019 Laxmi Puja Time, हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे खास है. आज दीपावली का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस बार की दिवाली अपने आप में बेहद खास है. बीते 50 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिवाली के दिन रविवार को शुभ योग बन रहा है. इस बार सायंकालीन दिवाली पूजन के लिए डेढ़ घंटे का समय प्राप्त होगा. इसके अलावा दिनभर कारोबारी दृष्टि से दिवाली पूजन के कई मुहूर्त हैं.
हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक पक्ष की अमावस्या के दिन यानी दिवाली के दिन लक्ष्मी का प्राकट्य दिवस माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी श्रीनारायण के साथ पृथ्वी लोक आती हैं. उनके साथ पूरा कुल होता है यानी समस्त देवी देवता, ग्रह नक्षत्र. दिवाली सिर्फ अकेला त्योहार है जिस दिन त्रिदेव त्रिदेवियां अपने कुल के साथ पृथ्वी पर आते हैं. इसीलिए दीपावली को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है.
साल 2019 में कार्तिक अमावस्या दो दिन है. दिवाली पूजन के समय चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेगा. शुक्र पहले ही तुला राशि में मौजूद है. ज्योतिष में ऐसी स्थिति को लक्ष्मी योग कहा जाता है. ऐसा योग बीते 50 वर्षों में पहली बार बना है. लंबे अरसे बाद धन त्र्योदशी, रूप चतुर्दशी और कार्तिक अमावस्या तीनों दो दिन के हो रहे हैं.
इस बार दीपावली के दिन दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त 10 बजकर 26 मिनट से लेकर दोपहर 12.32 मिनट तक शुभ मूहर्त है. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त सायं 6 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. इसके बाद महानिशा पूजन जो काली देवी के लिए विशेष तौर पर किया जाता है उसके शुभ मुहूर्त रात 1 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 3 बजकर 25 मिनट तक चलेगा.
Also Read:
https://youtu.be/ZPSdUnhpkxk