Diwali 2019 Lakshmi Puja Muhurat: दीपावली के दिन इस शुभ मुहर्त में करे माता लक्ष्मी की पूजा, मिलेगा कई गुना फल, जानें पूजा विधि

Diwali 2019 Lakshmi Puja Muhurat: कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को हर वर्ष दीपावली यानी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली 27 अक्टूबर 2019 को पूरे देशभर में मनाई जा रही है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा. वहीं प्रदोष काल का समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा. वृषभ काल का समय शाम 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 37 मिनट के बीच रहेगा.

Advertisement
Diwali 2019 Lakshmi Puja Muhurat: दीपावली के दिन इस शुभ मुहर्त में करे माता लक्ष्मी की पूजा, मिलेगा कई गुना फल, जानें पूजा विधि

Aanchal Pandey

  • October 27, 2019 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Diwali 2019 Lakshmi Puja Muhurat: कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को हर वर्ष दीपावली यानी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली 27 अक्टूबर 2019 को पूरे देशभर में मनाई जा रही है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपों की रोशनी में मां लक्ष्मी घर में आती हैं. यह भी मान्यता है कि प्रभु श्री राम की अयोध्या वापसी पर लोगों ने उनका स्वागत घी के दिए जलाकर किया. अमावस्या की काली रात को रोशन हो गई. इसलिए दिवाली को प्रकाशोत्सव या दीपों का त्योहार भी कहा जाता है.

इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा

इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा. वहीं प्रदोष काल का समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा. वृषभ काल का समय शाम 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 37 मिनट के बीच रहेगा.

अमावस्या तिथि का प्रारंभ 27 अक्टूबर 2019 को 12 बजकर 23 मिनट से होगा. अमावस्या तिथि की समाप्ति 28 अक्टूबर 2019 को 9 बजकर 8 मिनच पर होगी.

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, ये रही पूजा विधि

दीपावली के त्योहार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका बहुत आसान है. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय हिंदू शास्त्रों में दिए हुए हैं. इन उपायों का पालन करने आसानी से मां लक्ष्मी का प्रसन्न किया जा सकता है और उनकी कृपा पाई जा सकती है. जानिए लक्ष्मी कृपा पाने के कुछ चुनिंदा उपाय

सबसे पहले महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से 108 बार जाप करें. आपके मां लक्ष्मी की कृपा जरूर बरसेगी.

दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर में सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी. घर में खुशी का वातावरण बनेगा.

दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियों को रखें. इससे धन संबंध परेशीनियां दूर होंगी.

दिवाली के दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं. ध्यान रहे चावल पूर्ण होने चाहिएं खंडित नहीं होने चाहिए.

घर पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूर रखें और पूजा के बाद इसे अपनी तिजोरी में रखें.

दिवाली के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. इस काम से शनि के दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी.

Diwali 2019: दीवाली पर ये सावधानियां बरतकर आप खुद को और अपनी फैमिली को एयर पॉल्यूशन से बचा सकते हैं, जानें क्या करें और क्या न करें

Diwali 2019 Ganesh Laxmi Puja Samagari: दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की पूजा के लिए अहम है ये सामग्री, जानें पूजा विधि

Tags

Advertisement