Diwali 2018: दिवाली 7 नवंबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विशेष विधान है. दिवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है. आइए आपको बताते हैं कि इस दिन कैसे करें लक्ष्मी-गणेश की पूजा और क्या है पूजा विधि.
नई दिल्ली. देशभर में दिवाली का त्योहार 7 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन से महालक्ष्मी वर्ष की शुरुआत हो रही है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के अलावा कुबेर की पूजा की जाती है, ताकि इन सबकी कृपा आप पर सदैव बनी रहे. अगर आप कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि को प्रदोष काल में स्थिर लग्न में दिवाली की पूजा करते हैं तो घर में अन्न-धन की वर्षा होती है. वहीं तंत्र विद्या से देवी की पूजा करने वाले लोगों को आधी रात के वक्त निशीथ काल में अराधना करनी चाहिए. वहीं गृहस्थों के लिए दिवाली की पूजा विधि इस तरह बताई गई है…
दीपावली की पूजा के लिए जरूरी सामान: माता लक्ष्मी, गणेश की पूजा के लिए आरती की थाली, एक नारियल, लौंग, पान के पत्ते, पंचामृत (दूध, घी, शहद, गंगाजल), फल, आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हल्दी, रुई, दीपक, कुशा, रक्तचंदन, श्रीखंड चंदन, कमल गट्टे, हवन कुंड, हवन सामग्री, फूल, पांच सुपारी, लाल वस्त्र, अक्षत, सिंदूर, रोली, कलावा, बताशे, मिठाइयां और लाल वस्तु.
कैसे करें तैयारी: दीपावली की पूजा में सबसे पहले पूजाघर में लक्ष्मी-गणेश की स्थापना करें और मूर्तियों को पंचामृत और फिर जल से अच्छे से स्नान कराएं. गणेश जी का ध्यान कर उन्हें नए वस्त्र और पुष्प अर्पित करें. इसके बाद लक्ष्मी जी को नए वस्त्र और आभूषण व माला पहनाएं. इसके बाद उन्हें टीका लगाएं और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि दोनों की कृपा आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे. इसके बाद दीप और धूप जलाएं और माता लक्ष्मी के चरणों में बेल पत्थर, उसके पत्ते और गुलाब के पुष्प रखें. आरती शुरू करने से पहले 21 या 11 चावल के दाने माता को अर्पित करें. इसके बाद परिक्रमा करें और माता को मिष्ठान का भोग लगाएं.
क्यों जरूरी है दिवाली पूजा: गणेश जी की पूजा से इंसान की बुद्धि बढ़ती है और साथ ही वह सही फैसले लेने के काबिल बनता है. लक्ष्मी चंचल होती है, लिहाजा इससे हम उसे स्थिर रख पाते हैं. दिवाली के दिन खासतौर पर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. लोग चाहते हैं कि वह हमेशा उनके घर में निवास करें.
Aaj Ka Rashifal 7 November 2018: दिवाली पर तुला राशि के लोगों को होगा अपार धन लाभ
सुनें भजन:
https://www.youtube.com/watch?v=h_nKdZkG91E