Diwali 2018 Puja Muhurat: प्रदोष काल में करें महालक्ष्मी, गणेश की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

Diwali 2018 Puja Muhurat: दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा के लिए प्रदोष काल का समय शुभ माना जाता है. इस दौरान पूजा करने से लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहती है. लक्ष्मी धन की देवी हैं. अगर आपकी पूजा से वे खुश हो जाती हैं तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement
Diwali 2018 Puja Muhurat: प्रदोष काल में करें महालक्ष्मी, गणेश की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

Aanchal Pandey

  • November 7, 2018 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज कार्तिक मास की अमावस्या है देशभर में धूमधाम से दीपालवी मनाई जा रही है. दिवाली पर इस बार पटाखे जलाने पर थोड़ा संयम बरतें. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि दो घंटे से पटाखे नहीं जलाए जा सकते. दिवाली सिर्फ पटाखे जलाने का ही त्योहार नहीं है बल्कि पूजा-पाठ और मेल जोल का त्योहार है. भगवान राम इस दिन 14 साल का बनवास खत्म कर और रावण को मारकर अयोध्या लौटे थे. इस दिन मुहूर्त के हिसाब से मां लक्ष्मी, गणेश आदि की पूजा होती है.

दिवाली शुभ मुहूर्त इस प्रकार है- सुबह 07:16 से 09:33 तक- स्थिर, सुबह 10:50 से दोपहर 12:05 तक शुभ, शाम 05:40 से रात 08:30 बजे तक प्रदोष काल और शाम 06:02 बजे से रात 07:58 बजे तक स्थिर लगन. प्रदोष काल के स्थिर लग्न में महालक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. इस दौरान निशीथकाल है तो पूजा को और भी सफल माना जाता है. प्रदेष काल में मेष, वृष लग्न और शुभ अमृत का चौघड़िया भी विद्यमाना होगा इसलिए गृहस्तीजन प्रदेष काल में लक्ष्मी पूजा कर पुण्यलाभ ले सकते हैं.

दिवाली खुशियों का त्योहार है. भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में हर साल मनाया जाता है. इस दौरान बुरे कर्मों से बचें और सभी से मेलजोल बढ़ाने का प्रयत्न करें. मां लक्ष्मी के पूजन के समय श्रद्धा-भक्तिपूर्वक गणेशजी के दाहिने तरफ माता महालक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें. इस मूर्ति के पास एक साफ बर्तन में कुछ रुपये रखें और लक्ष्मी गणेश की पूजा एक साथ करें. इससे पुण्यलाभ होगा. 

Family Guru Diwali 2018: दिवाली के दिन कितने बजे और कैसे मां लक्ष्मी की पूजा करने से होगा महाकल्याण

Diwali 2018: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिवाली पर दो घंटा से ज्यादा पटाखे जलाने पर चेन्नई में 700 लोगों पर केस

Tags

Advertisement