Diwali 2018 Ganesh Puja Vidhi: भगवान गणेश की पूजा के बगैर कोई काम पूरा नहीं माना जाता. दिवाली पर महालक्ष्मी को खुश करने के लिए पहले गणेश जी की पूजा का विधान है. प्रदोष काल में लक्ष्मी गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है.
नई दिल्ली. शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. भगवान गणेश की पूजा करने से कार्य शुभ रहता है. कोई त्योहार हो या पारिवारिक कार्यक्रम, भगवान गणेश की पूजा के बगैर पूर्ण नहीं माना जाता. भगवान गणेश की पूजा सब देवताओं से पहले होती है. दिवाली पर भी भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम होती है. गणेश के साथ महालक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ कुबेर की पूजा का भी विधान है.
शास्त्रों में कहा गया है कि लक्ष्मी गणेश की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है. गृहस्थजनों को प्रदोष काल में लक्ष्मी गणेश की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा जो लोग तंत्र सिद्धी के लिए पूजा करना चाहते हैं उन्हें निशीथ काल में पूजा करनी चाहिए. भगवान गणेश की पूजा करते वक्त महालक्ष्मी की मूर्ति उनके दांये स्थापित करें. गणेश लक्ष्मी के विराजने के स्थान पर रंगोली बनाएं और पूजा के लिए नहा धोकर व साफ वस्त्र पहनकर ही बैठें.
पूजा के लिए कलावा, रोली, सिंदूर, एक नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र , फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी आदि सामिग्री अपने पास रख लें. इसके बाद हाथ में फूल लेकर गणेश जी का ध्यान करें. गणेश जी का ध्यान करते वक्त ‘गजाननम्भूतगणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्’ मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही आह्वान मंत्र, ‘ऊं गं गणपतये इहागच्छ इह तिष्ठ।।’ का जाप करें. गणेश जी की पूजा के बगैर महालक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है.
Happy Diwali 2018 Tips: दिवाली के इन खास उपायों को अपनाने से खुश हो जाएंगी माता लक्ष्मी
Diwali 2018: दिवाली पर एेसे करें लक्ष्मी-गणेश की अराधना, यह है पूजा विधि और जरूरी बातें