Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Diwali 2018 Date : दिवाली 2018 तिथि, कैलेंडर और ये लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

Diwali 2018 Date : दिवाली 2018 तिथि, कैलेंडर और ये लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

Diwali 2018 Date: कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली 2018 का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली त्योहार 7 नंवबर 2018 को है. इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. देखिए दिवाली शुभ मुहूर्त व दिवाली कैलेंडर.

Advertisement
Diwali 2018 Dates
  • October 22, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Diwali 2018 Date: कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार दीपावली तिथि की बात करें तो इस बार दिवाली 7 नवंबर 2018 की पड़ रही है. इस त्यौहार पर दीपों की रौशनी को अंधकार पर जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन हर हिंदू परिवार में पूजा होती है और घर की सुख समृद्धि व धन अर्जित करने की मनोकामना की जाती है.

मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से मां अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. दिवाली के पास हिंदू धर्म के 5 मुख्य पर्व पड़ते हैं. तो बता दें इस बार धनतेरस 5 नवंबर 2018 को पड़ रहा है तो छोटी दिवाली 6 नवंबर को पड़ रही है. वहीं बड़ी दिवाली इस बार 7 नवंबर को पड़ रही है. गोवर्धन पूजा की तिथि 8 नवंबर 2018 है. भाईदूज 9 नवंबर को पड़ रहा है.

दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त:
प्रदोषकाल में दिवाली पर भक्त माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधिवत तरीके से मां लक्ष्मी जी की पूजा करने से कभी दरिद्रता नहीं आती साथ ही भगवान गणेश की भी पूजा करने की परंपरा है. इस दिन भगवान राम 14 साल की वनवास लौट कर वापस लौटें थे. इसी उपलक्ष्य में चारों ओर दीपक जलाकर खुशियां मनाई जाती है.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त: शाम 17:57 से 19:53 तक
प्रदोष काल: शाम 17:27 बजे से 20:06 बजे तक.
वृषभ काल: 17:57 बजे से 19:53 बजे से तक

Diwali 2018 Dates Diwali Festival
Dhanteras 2018: धनतेरस 2018 5 नवंबर 2018
Chhoti Diwali/Narak Chaturdashi 2018:  छोटी दिवाली 6 नवंबर 2018
Badi Diwali/ Lakshmi Pujan 2018: दिवाली व लक्ष्मी पूजन 7 नवंबर 2018
Govardhan Puja 2018: गोवर्धन पूजा 8 नवंबर 2018
Bhai Duj/Bhau Beej 2018: भाई दूज 9 नवंबर 2018

Happy Karwa Chauth GIF Wishes 2018: करवा चौथ पर भेजें ये फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज

Karva Chauth 2018: करवा चौथ अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त, सुहागिनों को मिलेगा सालों बाद खास लाभ

Tags

Advertisement