नई दिल्ली: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन इन दिनों काफी चर्चे में हैं। दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पांच दिन पहले ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन बुधवार यानी(Jagannath Heritage Corridor) की आज 17 जनवरी को होगा।
जानकारी बता दें कि, ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के साथ ही बहन सुभद्रा और भाई बलराम और की पूजा होती है। बता दें कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर को ‘श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प’ भी कहा जाता है। इस परियोजना के कारण मंदिर के अदंर और मंदिर के आसपास के इलाकों को अच्छे से संवारा गया है।
सूत्रों के अनुसार इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए लगभग 943 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजू जनता दल का महत्वकांक्षी(Jagannath Heritage Corridor) प्रोजेक्ट रहा है। वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस कोरिडोर का उद्घाटन बुधवार को यानी की आज करेंगे।
बता दें कि ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है और उसके बाद इसे आधिकारिक तौर पर श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को सैंप दिया गया और मंदिर से लगे बाहरी दीवार मेघनाद पटेरी के चारों ओर 75 मीटर चौड़ा गलियारा बनाया गया। मंदिर के चारों ओर दो किमी का श्रीमंदिर परिक्रमा रथ भी बनाया गया है। जिसके जरिए मंदिर में श्रद्धालु अब सीधे दर्शन कर पाएंगे।
इस परियोजना के उद्घाटन के लिए पूरे देश के श्रद्धालु जुट रहे हैं। जिसके लिए भारत और नेपाल के भी करीब एक हजार मंदिरों को न्योता भेजा गया था और चारों शंकराचार्यों को भी न्योता भेजा गया। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की ओर से नेपाल के राजा को भी इसका न्योता भेजा गया था।
ये भी पढ़ें :
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…