Dhanteras Puja 2018: धनतेरस के दिन लोग अपने घरों के लिए बर्तन खरीदते हैं, वैसे इस दिन चांदी खरीदना ज्यादा शुभ समझा जाता है. चांदी चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और चन्द्रमा शीतलता का मानक है. जिस वजह से लोग धनतेरस के दिन चांदी अधिक खरीदते हैं. धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश और धनवंतरी पूजन का भी काफी महत्व है.
नई दिल्ली. धनतेरस के दिन लोग बाजार ने अपने घर के लिए नई चीजें खरीदते हैं और पूजा करते हैं. इस दिन सामान खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन अधिकतर लोग सोने-चांदी, बरतन, फर्नीचर और मशीनें नई गाड़ी जैसी चीजें खरीदते हैं. लेकिन आज हम आपको धनतेरस की पूजा से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहा हैं जिससे आपको डबल लाभ मिलेगा. अगर आप इस बताए गई चीजों के मुताबिक पूजा करेंगे तो आपको इस धनतेरस पर अधिक लाभ मिलेगा.
धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश और धनवंतरी पूजन का भी काफी महत्व है. धनतरेस पर धनवंतरी और लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. धनतेरस पर पूजा करने से पहले नहाएं. पूजन करते वक्त सबसे पहले गणेश-लक्ष्मी जी और कुबेर की पूजा करें. दिये के आस पास तीन बार गंगा जल अवश्य छिड़कें. इसके बाद दीपक में मिठाई डाले फिर मीठे का भोग लगाएं. फिर दीपक में सिक्का रखें . रुपए चढ़ाकर देवी लक्ष्मी और गणेश जी को अर्पण करें. जिसके बाद सभी घर के सदस्य बड़ों से आशीर्वाद लें. इसके बाद यह दिया अपने घर के गेट यानि मुख्य द्वार पर रख दें. सबसे अहम बात ये है कि दिया दक्षिण दिशा की तरफ रखा होना चाहिए.
इस बार धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह सात बजे 07:07 से 09:15 बजे तक है. इन दो घंटों में आप खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद आप सीधे दोपहर में ही कुछ खरीद सकते हैं. दोपहर में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक के बीच है. इसके बाद शाम को यानि दिन का आखिरी खरीदारी करने का मुहूर्त शाम 05:35 से 07:30 बजे तक के बीच है. इस दौरान आप घर के लिए जो खरीदना चाहते हैं खरीद सकते हैं.