Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dhanteras 2018 Shopping: धनतेरस पर गलती से भी ना खरीदें ये सामान, शुभ की जगह हो जाएगा बहुत बड़ा अपशकुन

Dhanteras 2018 Shopping: धनतेरस पर गलती से भी ना खरीदें ये सामान, शुभ की जगह हो जाएगा बहुत बड़ा अपशकुन

Dhanteras 2018 Shopping: दिवाली से ठीक पहले 5 नवंबर को धनतेरस पड़ रहा है. इस दिन को खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदना शुभ होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शुभ मौके पर कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें भूलकर ना खरीदें. वरना आपके घर सौभाग्य नहीं दुर्भाग्य प्रवेश करेगा.

Advertisement
things not to buy on This Dhanteras 2018 Dhantrayodashi in Hindi
  • October 31, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिवाली से ठीक पहले दस्तक देने वाले धनतेरस पर खरीदारी का खास महत्व बनाया जाता है. इस दिन अमीर हो या गरीब हर कोई बाजार जाकर कुछ खरीदता है. कहा जाता है कि इस दिन खरीदारी करने से घर में बरकत बनी रहती है. धनतेरस के शुभ मौके पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के मौके पर कुछ चीजों की भूलकर भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

मान्यता के अनुसार, अगर धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी करते हैं तो उससे घर में सोभाग्य की जगह दुर्भाग्य प्रवेश करता है. ऐसे में धनतेरस के दिन लोहे से बनी हुई चीजें घर में नहीं लानी चाहिएं. वहीं स्टील के बर्तन खरीदने से भी इस दिन बचना चाहिए. क्योंकि स्टील भी लोहे का दूसरा रूप होता है. साथी ही धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं खरीद कर घर ना लाएं. दरअसल धनतेरस एक शुभ अवसर होता है और काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक बताया गया है.

वहीं इस शुभ अवसर पर चाकू, कैंची जैसे धारदार हथियारों को खरीदने से बचना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन कार खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. हालांकि आप नई कार घर जरूर ला सकते हैं लेकिन उसका भुगतान 1 दिन पहले या बाद में करें. धनतेरस पर नकली सोने की खरीदारी से भी बचना चाहिए. वहीं इस तेल या तेल से बने उत्पादों को ना खरीदें. साथ ही शीशे से बनी कोई चीज इस दिन घर ना लाएं.

Family Guru Diwali 2018: दिवाली पर ये पांच महाउपाय दिलाएंगे हर परेशानी से मुक्ति

Diwali 2018 Rangoli Designs: 10 आसान और खूबसूरत रंगोली की इन डिजाइन से बनाए अपनी दीवाली को खास

Tags

Advertisement