Dhanteras 2018 shopping muhurat: दिवाली 2018 साल में सबसे बड़े त्यौहार में से एक है. इस दिन मां लक्ष्मी और धनकुबेर की पूजा अर्चना की जाती है. धनतेरस पर बर्तन खरीदें जाते हैं. लेकिन बर्तन को शुभ मुहूर्त के अनुसार ही खरीदने होते हैं. बता दें धनतेरस के इस पर्व को धन त्रयोदशी अथवा धन्वन्तरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.
नई दिल्ली. साल का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली 2018 इस बार 7 नवंबर को पड़ रही है. दिवाली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस 2018 का त्यौहार मनाया जाता है. जिसका हिंदू रीति रिवाजों में खास महत्व है. अभी से लोग गूगल पर धनतेरस शॉपिंग मुहूर्त सर्च करना शुरू कर दिया है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन की देवी के उत्सव का शुरू होने की वजह से धनतेरस पर्व के नाम से इसे जाना जाता है. इस पर्व को धन त्रयोदशी अथवा धन्वन्तरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.
धनतेरस के शुभ मुहूर्त को लेकर जानकारों का मानना है कि स्थिर लग्न में बर्तन को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस बीच ही धनतेरस पर स्टील, तांबा, पीतल, या कांसा के बर्तन खरीदने चाहिए. इस बार 4 नवंबर सोमवार की रात से ही शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है. 4 नवंबर की रात 12-45 बजे से शुरू होकर 5 नवंबर मंगवार की रात 11:15 तक है. इस बीच ही भक्त बर्तन खरीदें.बता दें इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा व कुबेर धन की पूजा अर्चना की जाती है.
इस दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ व श्रेष्ठ मुहूर्त प्रदोष काल एवं वृष लग्न 05:35 से 07:30 बजे रात तक है. इस बार धनतेरस पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. बता दें इस दिन हिंदू धर्म में बर्तन घर का सामान आदि खरीदने की परंपरा है. इतना ही नहीं लोग राशि के हिसाब से बर्तन खरीदते हैं. किसी की राशि के अनुसार स्टील तो किसी की राशि के अनुसार पीतल खरीदना शुभ होता है. बता दें धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली का पर्व होता है.
Family Guru Diwali 2018: ये पांच महाउपाय इस दिवाली दूर करेंगे सभी कष्ट