Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Dhanteras 2018: दिवाली से पहले धनतेरस पर करेंगे ये चीज दान तो बन जाएंगे धनवान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Dhanteras 2018: दिवाली से पहले धनतेरस पर करेंगे ये चीज दान तो बन जाएंगे धनवान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Dhanteras 2018: दिवाली से 2 दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारी काफी लाभदायक मानी जाती है. धनतेरस पर सोना और चांदी की खरीदारी का विशेष महत्व है. हालांकि धनतेरस पर सिर्फ खरीदारी नहीं बल्कि दान करना भी काफी शुभ माना गया है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 चीजें जिन्हें अगर आप धनतेरस पर दान करेंगे तो आपकी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Dhanteras 2018: Donate these five things on dhanteras before diwali makes you rich and goddess laxmi will bless you
  • November 2, 2018 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिवाली से ठीक 2 दिन पहले 5 नवंबर को धनतेरस का शुभ अवसर पड़ रहा है. मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी का काफी खास महत्व बताया गया है. इसके साथ ही बर्तन समेत कई चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि धनतेरस के मौके पर सिर्फ खरीदारी नहीं बल्कि दान करने के लिए भी कहा गया है. माना जाता है कि इस दिन दान करने से व्यक्ति को साल भर आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसी 5 चीजें जिन्हें धनतेरस पर दान करना शुभ माना गया है.

1. धनतेरस के शुभ मौके पर आप किसी गरीब व्यक्ति को नए पीले वस्त्र दान कर सकते हैं. दरअसल धनतेरस के दिन वस्त्र दान करना महादान माना जाता है. साथ ही
इस दिन दान करने से इंसान को विशेष पुण्य प्राप्त होगा.

2. धनतेरस के दिन गरीब को भोजन कराना भी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन गरीब को घर बुलाकर पूरे सम्मान और आदर के साथ भोजन करवाना
चाहिए. विशेष रूप से इस दिन चावल की खीर और पूड़ी जरूर खाने में शामिल करें. इसके साथ ही भोजन करवाने के बाद उसे दक्षिणा देकर विदा करें.

3. धनतेरस के शुभ अवसर पर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को नारियल और मिठाई दान करें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके भंडार साल भर भरे रहेंगे. इसके
साथ ही आपको कभी भी आर्थिक तंगी से नहीं जूझना पड़ेगा.

4. धनतेरस पर किसी धातु का दान भी काफ शुभ माना गया है. धनतेरस पर लोहे की बनी कोई भी धातू जैसे बर्तन आदी आप दान कर सकते हैं. माना जाता है कि
लोहा दान करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य चला जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होगी है. साथी ही लक्ष्मी माता की कृपा आपके ऊपर रहती है.

5. धनतेरस के मौके पर कई घरो में झाड़ू की भी पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आपका कोई करीबी लगातार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो आप उसे झाड़ू खरीद कर
दें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा बरसेगी और मन की अच्छी भावना देखकर करीबी के संकट भी दूर होंगे.

Diwali 2018 totke in family guru: दिवाली पर मालामाल करने वाले 5 टोटके व उपाय

Family Guru Diwali 2018: मां लक्ष्मी के 11 अचूक उपाय करेंगे बेड़ा पार

 

Tags

Advertisement