नई दिल्ली. शुक्रवार 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, साथ ही तुलसी विवाह का भी खासा महत्व है. देवउठनी एकादशी को देवउठनी ग्यारस, देवप्रबोधिनी एकादशी और जेठवनी एकादशी के नाम से भी मनाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागते हैं. इस दिन मां तुलसी और विष्णु भगवान के अवतार शालीग्राम का विवाह भी कराया जाता है. साथ ही भगवान विष्णु की पूजा का महत्व और पूजा विधि और शुभ मुहूर्त.
देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में महत्व-
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन पड़ने वाली देवउठनी एकादशी का हिंदू धर्म में खास महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद नींद से जागते हैं. देवउठनी या देवप्रबोधिनी एकादशी से ही विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है. देवउठनी एकादशी के दिन भी विवाह के अबूझ मुहूर्त होते हैं.
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का क्या है महत्व-
हिंदू मान्यताओं के अनुसार देवउठनी ग्यारस के दिन तुलसी विवाह की परंपरा है. इस दिन तुलसी के पौधे का विवाहर भगवान विष्णु के अवतार शालीग्राम से कराया जाता है. तुलसी विवाह करवाने से घर में खुशहाली आती है. जिन लोगों के घरों में बेटी नहीं होती, इसदिन वे तुलसी का कन्यादान कर पुण्य अर्जित करते हैं.
देवउठनी एकादशी पूजा विधि-
शुक्रवार सुबह उठ कर स्नान करें और शुद्द वस्त्र धारण करें. ओखली में गेरु से भगवान विष्णु की आकृति बनाएं और ध्यान लगाएं. मां तुलसी की पूजा करें. आंगन में दीप जलाएं. घर में हवन भी करवा सकते हैं. ध्यान लगाने के बाद भगवान विष्णु को शंख और घंटी बजाकर जगाएं. इसके बाद विष्णु की आरती करें.
देवउठनी एकादशी शुभ मुहूर्त-
देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन सुबह कभी भी भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं. वहीं तुलसी विवाह का मुहूर्त शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक शुभ है. हालांकि पूरे दिन में कभी भी राहु काल को छोड़कर पूजा की जा सकती है.
Also Read ये भी पढ़ें-
देवउठनी एकादशी पर न करें ये काम, बन सकते हैं भगवान विष्णु की नाराजगी का कारण
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…