DEV DIWALI: वाराणसी में देव दीपावली आयोजन के दौरान बारिश होने की संभावना, मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज देव दीपावली(DEV DIWALI) मनाई जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन, गंगा समिति और नाविक समाज की ओर से भव्य रूप में तैयारियां पूरी की जा चुकी है। बता दें कि इस आयोजन को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षामंत्री समेत गणमान्य लोगों के साथ-साथ 70 देश के राजदूत भी वाराणसी पहुंच रहे हैं।

आयोजन के समय हो सकती हैं बारिश

इस दौरान वाराणसी के प्राचीन दशास्वमेध घाट, नमो घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, जैन घाट सहित अन्य घाटों पर 12 लाख दिए जलाए जाएंगे। बनारस में सुबह से ही मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है वहीं सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान आशंका जताई जा रही है कि रात्रि के दौरान देव दीपावली(DEV DIWALI) आयोजन के समय बारिश भी हो सकती है।

प्रकाश उत्सव हो सकता हैं प्रभावित

जानकारी के मुताबिक मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एस.एन. पांडेय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘निश्चित ही बीते 12 से 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है और आज सुबह से ही वाराणसी सहित आसपास के जनपद में बादल छाए हुए हैं। प्रोफेसर एस.एन. पांडेय ने कहा आज और कल हल्की बूंदाबादी और बारिश की भी संभावना है, ऐसे में निश्चित ही अगर बारिश होती है तो आने वाले समय में वाराणसी और आसपास के जनपद में ठंडी हवा का भी प्रभाव देखा जा सकता है। वाराणसी के घाटों पर आयोजित हो रही देव दीपावली को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, इस दौरान आज दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए बूंदाबादी-बारिश के दौरान इस प्रकाश उत्सव पर प्रभाव देखा जा सकता है।

प्रकाश उत्सव में लेजर -शो समेत आतिशबाजी का भी आयोजन

इस दौरान वाराणसी में देव दीपावली देखने के लिए कई लोग पहुंच हैं। इसके साथ ही बनारस के प्राचीन घाटों पर ग्रीन क्रैकर्स शो, गंगा द्वार पर लेजर लाइट शो और आतिशबाजी का भी आयोजन होगा। जानकारी के मुताबीक 10 लाख से अधिक पर्यटक आज देव दीपावली को देखने के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े: CRIME: अपनी शादी की पार्टी में दूल्हे ने चलाई गोली, जानें वजह

Tags

" बारिश की खबर"Bigg Boss 11dev diwaliDev Diwali latest newsgangaGanga latest newsRain in VaranasiRain Newsup newsuttar pradesh
विज्ञापन