नई दिल्ली. Dev Deepawali 2018: कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग से देवता उतरकर आते हैं जिसे देव दीपावली कहते हैं. इस दिन बनारस के घाटों पर दीपो का त्योहार मनाते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने कार्तिन पूर्णिमा के दिन त्रिपूर नाम के असुर का वध किया था और पूरे काशी को मुक्त कराया था. जिसके बाद से ही देवताओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शंकर की महाआरती की और नगर दीपक जलाकर सजाया था.
काशी नगरी को बाला भोलेनाथ की नगरी के नाम से जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी नगर को दीपो से सजाया जाताा है. कार्तिक पूर्णिमा की शाम को देश विदेश से लोग आते है. और देव दीपावली के त्योहार को हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा की शाम को काशी में लाखों दिए गंगा के किनारे एक साथ जलते हैं. गंगा का घाट पर जलते हुए दीपक देवलोक के तरह प्रतीत होते हैं. काशी की इस सूंदरता को देखने के लिए दूर दूर से लोग काशी आते हैं.
काशी के घाटों में मनाए जाने वाली इस देव दीपावली देश ही नहीं विदेशो में भी काफी पॉपुलर हैं. देव दीपावली ने आज के समय में बहुत ही फेमस है इस उत्सव को देखने के लिए विदेशो से लाखों की संख्या में लोग आते हैं. देव दीपावली के नजारे को देखने के लिए कई महीने पहले ही नावों की बुकिंग होाती है. मान्यता है कि सूर्य की पहली किरण धरती पर काशी नगरी पर ही पड़ी थी.
Family Guru Jai Madaan Tips: कुंवारे कुंवारियों की शादी कराने वाला शुभ मुहुर्त
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…