नई दिल्ली. शारदीय नवरात्र दिल्ली-एनसीआर में धूमधाम से मनाई जा रही है. नवरात्रि के 9 दिनों में दुर्गा मां के 9 रूपों की अराधना की जाती है. दुर्गा माता के भक्तजन नवरात्र के नौ दिनों में मां की साधना में लीन रहते हैं. कई जगह इस त्योहार को दशहरा के नाम से जाना जाता है. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल बनाए गए हैं. जहां माता के भक्त जा कर उपासना करते हैं. दुर्गा पूजा के नाम आते ही बड़े-बड़े पंडाल आंखों के सामने दिखने लगता है. चितरंजन पार्क का दुर्गा पूजा दिल्ली में काफी फेमस है. इसी तरह कश्मीरी गेट, सफदरजंग एन्कलेव , काली बाड़ी नई दिल्ली के दुर्गा पूजा भी काफी फेमस हैं.
आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के दस भव्य दशहरा मेला और दुर्गा पूजा पंडाल के बारें में. जहां आप पूरे परिवार के साथ इस दशहरा में जा कर मां दुर्गा की दर्शन के साथ ही दशहरा मेला भी घूम सकते हैं.
1. चितरंजन पार्क दुर्गा पूजा – दिल्ली में सीआर पार्क को बंगाली लोगों का घर भी कहा जाता है. इस पूरे एरिया में रहने वालों में सबसे ज्यादा बंगाली लोग रहते हैं. सीआर पार्क की दशहरा पूजा देखने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते हैं. दुर्गा पूजा के समय सीआर पार्क के तरफ काफी हेवी ट्रैफिक रहता है. इसलिए आप कोशीश करे कि जल्दी जाए सीआर पार्क.
पता- चितरंजन पार्क नई दिल्ली चिराग दिल्ली – नेहरू एनक्लेव मेट्रों स्टेशन.
2. कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा – दिल्ली का सबसे पुराना दुर्गा पूजा कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा है. यहां पर 1909 से दुर्गा पूजा होता आ रहा है. कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा का पंडाल सबसे बड़ा और अलग डिजाइन का होता है. लोग कश्मीरी गेट के दुर्गा पूजा में जाने के लिए बेकरार रहते हैं. इस दशहरा में आपको अपने परिवार के साथ कश्मीरी गेट दुर्गा पूजा देखने जाना चाहिए.
पता- सिविल लाइंस नजदीक आइपी कॉलेज बंगाली स्कूल.
3. सफदरजंग दुर्गा पूजा – मातरी मंदिर समीति सफदरजंग दुर्गा पूजा की संचालन करते है. माता की मूर्ति बनाने के लिए पश्चिम बंगाल से कलाकार बुलाएं जाते हैं. दुर्गा पूजा पंडाल काफी खूबसूरत बनाए जाते है. इस दशहरा आपको अपने परिवार के साथ यहां जाना चाहिए.
पता- सफदरजंग एनक्लेव नजदीक ग्रीन पार्क मेट्रो
4. नई दिल्ली काली बाड़ी दुर्गा पूजा– काली बाड़ी दुर्गा पूजा नई दिल्ली में 1936 से मनाई जा रही है. यहां की पूजा काफी पुराने रिति रिवाज के साथ समपन्न होते है. काली बाड़ी दुर्गा पूजा की खासियत यह है कि यहां पर आप रवीन्द्र संगीत का भी लुत्फ उठा सकते हैं. काली बाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल की दूरी आरके आश्रम मेट्रो से एक किलोमीटर की हाती है.
पता- मंदिर मार्ग नजदीक बिरला मंदिर आरके आश्रम मेट्रो.
5. दशहरा ग्राउंड दुर्गा पूजा गाजियाबाद – दशहरा ग्राउंड का दुर्गा पूजा पूरे दिल्ली एनसीआर में फेमस है. लोग काफी उत्साहित होते हैं दशहरा ग्राउंड के दुर्गा पूजा देखने के लिए. यहां पर लोगों के बीच दुर्गा पूजा की काफी धूम होती है . यहां का पंडाल काफी बड़ा बनाए जाते हैं. दशहरा के मौके पर आपको जरूर दशहरा ग्राउंड जाना चाहिए.
पता- अभय खंड 3 इंदिरापुरम गाजियाबाद
6. दुर्गा पूजा सप्तर्षी संघ नोएडा– बहुत सालों से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है यहां पर . नोएडा में सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल दुर्गा पूजा सप्तर्षी संघ का ही होता है. आप नोएडा के आसपास रहते हैं तो आपको जरूर यहां जाना चाहिए.
पता- ई-ब्लॉक, सेक्टर 50, नोएडा यूपी
7. काली बाड़ी दुर्गा समिति फरीदाबाद – काली बाड़ी दुर्गा समीति हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करता है. दुर्गा पूजा के समय अधिक संख्या में लोग दुर्गा पूजा देखने के लिए आते हैं. आप फरीदाबाद के आसपास रहते हैं तो यहां पर जा कर दुर्गा पूजा आपको जरूर देखना चाहिए.
पता- जियालाल जय मार्ग ,हुड्डा स्टाफ कॉलोनी, सेक्टर 16 फरीदीबाद हरियाणा
8. मारूति विहार दुर्गा पूजा समिति– गुरूग्राम में भी दुर्गा पूजा की काफी धूम होती है. आप गुरूग्रम में रहते हैं और दशहरा में पूरे परिवार के साथ घूमना चाहते है तो आपके लिए सबसे सही जगह मारूति विहार का दुर्गा पूजा रहेगा.
पता- ब्लॉक A सुशांत लोक फेज 1 सेक्टर 28 गुरूग्राम हरियाणा.
9. ग्रेटर नोएडा वेस्ट बंगाली एसोसिएशन दुर्गा पूजा– ग्रेटर नोएडा में सबसे अच्छी जगह है दशहरा में घूमने के लिए. बंगाली लोग ग्रेटर नोएडा में दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. यहां पर जाकर आप देखेंगे कि पूरी रिति रिवीज से दुर्गा पूजा कराई जा रही है. आपके खाने पीने का खूब ख्य़ाल यहां पर रखा जाता है. आप दशहरा में यहां जा सकते हैं.
पता- दाऊजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट रौशन लाल प्लाजा ग्रेटर नोएडा.
10. मयूर विहार फेज 1 दुर्गा पूजा – द मिलन पूजा कमेटी बहुत बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन करते हैं. दुर्गा पूजा पंडाल यहां पर काफी भव्य बनाए जाते हैं. इस दशहरा आप जरूर जाए मयूर विहार दुर्गा पूजा देकने केलिए.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…