जयपुर : राजस्थान के सीकर जिला स्थित बाबा खाटू श्याम जी में भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस दिन बाबा श्याम को खास तरह के फूलो से सजाया जाता है।
मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाने में 400 सिक्योरिटी गार्ड्स, 500 आरएसी, 100 होमगार्ड्स और पुलिस के जवान श्याम श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक कार्तिक एकादशी के दिन मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है। इस बार बाबा श्याम के निज मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु अंदर आने से पहले श्रीनाथ जी और राधा कृष्णा की झांकियों के दर्शन करेंगे।
इसके साथ ही पहले श्रीनाथ जी के दर्शन किए जाएंगे। इसके बाद 10 लाइन में एंट्री करने वाले श्रद्धालु राधा-कृष्ण के दर्शन कर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि कार्तिक मेला महोत्सव के दौरान श्रद्धालु आतिशबाजी न करें। उसकी जगह पशु-पक्षियों और मानव कल्याण के लिए बाबा खाटू श्याम से मंगल कामना करें। मेले को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगाातार जारी है।
प्रशासन ने भी 12 नवंबर को बाबा श्याम के जन्मदिन के मौके पर आतिशबाजी करने पर पूर्णतया रोक लगाी दी है। इसके अतिरिक्त बाबा श्याम के जन्मदिन के मौके पर मेले की वजह से 10 से 13 नवंबर तक श्याम कुंड को बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें :-
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…