Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • घर में इस तरह की फोटो लगाना होगा शुभ, भूल कर भी न लगाएं ऐसी तस्वीरें

घर में इस तरह की फोटो लगाना होगा शुभ, भूल कर भी न लगाएं ऐसी तस्वीरें

घर में सुंदर पेंटिग्स और देवी देवताओं की फोटोज लगाने की प्रथा है. आजकल लोग शौक से तो कुछ लोग खूबसूरत बनाए रखने के लिए फोटो का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं किन देवी देवताओं की फोटो लगानी चाहिए और किन फोटो के लगाने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Advertisement
choose Photos according to Vastu,
  • September 3, 2018 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अक्सर घरों में देवी-देवताओं की फोटो लगाई जाती हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जाओं के लिए भगवानों की तस्वीरें लगाई जाती हैं. लेकिन श्रद्धालु कंफ्यूज रहते हैं कि किस भगवान की फोटो लगाना शुभ होगा. वहीं किस भगवान की तस्वीर लगाने से कौन से काम बनेंगे और कौन से नहीं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से भगवान की फोटो लगाएं और किस तस्वीर को लगाने से फायदा होगा. साथ ही जानिए किस दिशा में फोटो लगाने से ईश्वर खुश होंगे.

–घर में देवी-देवताओं के चित्रों को लगाने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
– फैमिली फोटो या दूसरे फोटोज घर में लगाना चाहिए इससे घर में नेगेटिविटी नहीं आती है. और घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है.
– घर में समुद्र किनारे दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढती है.
– घर की बैठक में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाना अच्छा माना गया है इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती.
– पहाड़ या उड़ती हुई चिड़िया की पेटिंग लगा सकते हैं… ऐसी तस्वीरों से विचारों में पॉजिटिविटी आती है.
– रसोईघर में फलों और सब्जियों के चित्र लगाने से घर में बरकत बनी रहेगी.

घर में इन फोटो को लगाने का पड़ता है बुरा प्रभाव
-घर में शेर, बाघ, बंदर, सांप, गिद्ध, कौआ, उल्लू, भालू, सियार, या मगरमच्छ जैसे जानवरों की तस्वीरें लगाने से दिक्कत हो सकती है. इन जानवरों से प्यार कीजिए लेकिन घऱ में तस्वीर लगाने से बचिए.
– महाभारत या किसी युद्ध की तस्वीर लगाने से परिवार के लोगों में झगड़े बढ़ने की संभावना रहती है.
– घर में किसी भी समाधि या मकबरे की तस्वीर लगाने से मन में निगेटिविटी आ सकती है. इससे भी बचना चाहिए.

गुरु मंत्र: कुण्डली में शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

कंफर्म ! राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का बनेगा सीक्वल, जानें इस बार क्या होगा खास

Tags

Advertisement