Chhath Puja song: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छठ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर लोकगीत भी बजाए जाते हैं. कई लोकगीत ऐसे हैं जो हर साल छठ पूजा के दिन सुनने को मिलते हैं. एक ऐसा ही लोकप्रिय छठ गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गीत को एक विदेशी लड़की ने गाया है.
पटना. बिहार और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पूर्व भारत में मनाए जाने वाले छठ महापर्व की शुरुआत अगले महीने से हो रही है. ये पर्व चार दिन तक मनाया जाता है. लोग छठ पर्व को मनाने के लिए कई दिनों पहले से तैयारी शुरु कर देते हैं. छठ महापर्व पर कई तरह के लोकगीत बजाए जाते हैं. कुछ लोकगीत ऐसे हैं जो हर साल छठ पूजा के दिन सुनाई देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही छठ गीत वायरल हो रहा है जिसे अब तक हजारों लोग सुन चुके हैं. इस गीत को एक विदेशी लड़की ने गाया है.
दरअसल छठ पर्व पर गाए जाने वाले इस लोकप्रिय गीत को अमेरिका की एक लड़की ने गाया है. इस लड़की का नाम क्रिएस्टिनो है. मीडिया खबरों के मुताबिक इस लड़की हो सही से हिंदी बोलना नहीं आती लेकिन क्रिएस्टिनो को ये छठ गीत बहुत पसंद आया. इसके उन्होंने इस गीत को भोजपुरी में गाने के लिए काफी अभ्यास किया. क्रिएस्टिनो ने जिस मनमोहक अंदाज में इस गीत को गाया है उसे सुनकर यही लगता है कि उन्हें हिंदी आती होगी. क्रिएस्टिनो ने छठ पर्व के ‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए’ गाना गाया है. बताते चलें कि इस मशहूर छठ गीत को जानी-मानी गायिका शारदा सिन्हा ने गाया है.
https://youtu.be/8pBXNmAZ_9Q
गौरतलब है कि हिंदू धर्म में छठ पर्व का विशेष महत्व है. ये त्योहार खासकर हिंदी भाषी राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. पिछले कुछ वर्षों छठ पर्व दिल्ली में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि दिल्ली में इन राज्यों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. छठ त्योहार में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि छठ देवी सूर्य भगवान की बहन हैं. इसलिए छठ पर्व पर छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य भगवान की पूजा की जाती है.