Chhath Puja Nahay Khay 2018: रविवार से शुरु हो रहा है छठ पूजा, नहाय खाय का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Chhath Puja Nahay Khay 2018: छठ पर्व रविवार यानि 11 नवंबर से शुरू हो रहा है. सभी घरों छठ पर्व की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. छठ पर्व का त्योहार 4 दिनों का होता है. चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा में भगवान सूर्य की उपासना का बहुत अधिक महत्व है. जानिए छठ पूजा पर नहाय खाय का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

Advertisement
Chhath Puja Nahay Khay 2018: रविवार से शुरु हो रहा है छठ पूजा, नहाय खाय का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Aanchal Pandey

  • November 10, 2018 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. छठ पर्व कल यानि रविवार 11 नवंबर से छठ पर्व शुरू होने जा रहा है. इस पर्व की तैयारियों में लोग पिछले कई दिनों से लगे हुए थे आखिरकार वह दिन आ ही गया. छठ पर्व की बिहार और आस-पास के राज्यों में मनाया जाता है. चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा में भगवान सूर्य की उपासना का काफी महत्व है. छठ पूजा के पहले दिन 11 नंबवर को नहाय खाय मनाया जाता है. इसके बाद 12 नवंबर को खरना मनाया जाता है. वहीं 13 नवंबर को सांझ का अर्ध्य है और व्रत का आखिरी दिन यानी 14 नवंबर को भोर का अर्ध्य होता है.

रीति रिवाज के अनुसार छठ देवी सूर्य की बहन हैं लेकिन छठ व्रत कथा के मुताबिक छठ देवी ईश्वर की पुत्री देवसेना बताई गई हैं. ऐसा माना जाता है कि देवसेना प्रकृति की मूल प्रवृति के छठवें अंश से उत्पन्न हुई हैं. वहीं ऐसा माना जाता है कि देवी कहती हैं कि यदि तुम योग्य संतान चाहते हो तो मेरी विधिवत पूजा करो. नहाय खाय का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 49 मिनट तक बताया जा रहा है.

पहला दिन नहाय खाय, 11 नवंबर रविवार
नहाय खाय का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 49 मिनट तक बताया जा रहा है. इसी दिन व्रती स्नान करके नए कपड़े पहनती हैं.

 दूसरा दिन खरना, दूसरा दिन 12 नवंबर सोमवार
कार्तिक शुक्ल पंचमी को खरना बोलते हैं. रीति रिवाज के मुताबिक इस पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को व्रती भोजन करते हैं.

Chhath Puja 2018: छठ पर्व के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने से होता है कई पापों का नाश

Chhath Puja 2018: यहां छठ पूजा के लिए चूल्हे तैयार करती हैं मुस्लिम महिलाएं, सालों से चली आ रही है परंपरा

Tags

Advertisement