Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी छठी मैया

छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी छठी मैया

नई दिल्ली. दिवाली तो चली गई लेकिन अब लोगों को छठ पूजा का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से त्योहारों की तारीख को लेकर लोगों के मन में असमंजस है. ऐसे में, लोगों के मन में छठ की तारीख को लेकर भी कन्फ्यूज़न है. तो आइए, आज हम आपकी इस […]

Advertisement
छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, रूठ जाएंगी छठी मैया
  • October 27, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिवाली तो चली गई लेकिन अब लोगों को छठ पूजा का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से त्योहारों की तारीख को लेकर लोगों के मन में असमंजस है. ऐसे में, लोगों के मन में छठ की तारीख को लेकर भी कन्फ्यूज़न है. तो आइए, आज हम आपकी इस कन्फ्यूज़न को दूर करते हैं. बता दें, इस साल देश भर में छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित आस्था का महापर्व छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है, चार दिनों तक छठ का ये महापर्व मनाया जाता है. इस साल ये 28 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा और 31 अक्टूबर 2022 तक चलने वाला है. छठ पूजा में लोग संतान के स्वास्थ्य, सफलता और दीर्घायु के लिए पूरे तीन दिन का निर्जला उपवास करते हैं, इस व्रत को महिलाओं के साथ-साथ अब पुरुष भी करने लगे हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • ध्यान रखें छठ पूजा के दौरान सूर्य भगवान को जिस बर्तन से अर्घ्य देते हैं वो चांदी,स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक का बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
  • छठ पूजा का प्रसाद उस जगह पर नहीं बनाना चाहिए जिस जगह घर का रोज़ का खाना बनता है, बता दें, छठ का प्रसाद साफ बर्तन और एक अलग जगह पर बनाया जाता है.
  • छठी मैया संतान देती हैं, ऐसे व्रती संतान प्राप्ति के लिए भी छठ मैया की पूजा करती हैं. छठ पूजा को सबसे कठिन व्रत माना जाता है, क्योंकि इसके नियम बहुत ही कठिन होते हैं और व्रत में सभी नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
  • छठ पूजा में प्रसाद के रूप में ठेकुए बनाने के लिए अनाज साफ करना होता है, इसके बाद गेहूं को धोकर, कूटकर और घर पर ही पीसकर ठेकुआ बनाया जाता है. इस दौरान आप इस बात का खास ध्यान रखें कि चिड़िया अनाज को जूठा ना करे.
  • पूजा के लिए बांस से बने सूपड़ी और टोकरी का ही इस्तेमाल किया जाता है, वहीं, ध्यान रखें छठ पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे के बर्तन प्रयोग नहीं करने चाहिए.
  • छठ का प्रसाद भी शुद्ध घी में बनाया जाता है और इसमें फलों का ही इस्तेमाल किया जाता है, आप प्रसाद के लिए जिन फलों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें पहले अच्छे से धो लें.
  • इसके साथ ही छठ के दौरान नए कपड़े और खान पान का विशेष ध्यान रखना होता है. भले ही व्रत परिवार का कोई एक सदस्य रखता है लेकिन परिवार में हर किसी को स्वच्छता का ध्यान रखना होता है.
  • इसके अलावा छठ के दौरान शराब, सिगरेट, नशीले चीजें बिल्कुल दूर रखनी होती है, और इस दौरान सात्विक भोजन का उपयोग होता है. छठ पूजा के दौरान खाने में नमक का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

 

भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक

T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल

Advertisement