नई दिल्ली. Chhath Puja 2019 Surya Arghya: छठ का महापर्व चार दिनों में समाप्क हो जाता है. आज तड़के सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व स संपन्न हो जाता है. सप्तमी को सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही घाटों पर व्रतियों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई. बिहार, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में छठ पर्व के समापन पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ पर्व पर कल सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य दिया गया था. आईए देखते हैं देशभर में विभन्न शहरों में छठ पर्व के आखिरी दिन किस तरह व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का व्रत संपन्न किया.
पूर्वांचल समेत देशभर में छठ पूजा 2019 महापर्व के दौरान आज रविवार 3 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमि के दिन ही छठ के इस महापर्व का समापन हो जाता है. छठ के इस महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालु भारी संख्या में सुबह से ही घाटों पर पहुंचा शुरू हो गए. शनिवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद रविवार को सुबह सूर्योदय के समय दिया गया.
छठ का पर्व चार दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान दो बार सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. व्रतियां पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि को घाटों पर पहुंचकर डूबते सूर्य को देती हैं. वहीं दूसरा अर्घ्य अगले ही दिन सप्तमि तिथि पर उगते हुए सूर्य को दिया जाता है. इसी कड़ी में आज छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं अपने परिवार संग घाटों पर पहुंचीं और सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा संपन्न की. तस्वीरों में देखिए श्रद्धालुओं ने घाटों पर पहुंचकर कैसे मनाया छठ महापर्व.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर सकी. बारिश के बावजूद व्रतियों ने सूर्य देवता की पूजा की.
पटना के पाटिलपुल दीघा घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों की भीड़.
महाराष्ट्र में छठ पर्व पर श्रद्धालु मुंबई के जुहू घाट पहुंचे और सूर्य को अर्घ्य दिया.
पटना के कदम घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ तड़के सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…